Mahindra की इस SUV के लिए लंबी वेटिंग काटने को तैयार हैं ग्राहक, मिली बंपर बुकिंग
Mahindra की गाड़ियों का क्रेज भारतीय ग्राहकों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा और कंपनी को मई 2023 तक 2.92 लाख से भी ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। इनमें से 78,000 बुकिंग Mahindra XUV00 को मिली हैं।
इस एसयूवी को औसत हर महीने 8,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं।
मुख्य बातें
- महिंद्रा XUV700 को मिली भारी बुकिंग्स
- कंपनी की कुल बुकिंग 2.92 लाख पार
- लंबी वेटिंग काटने को तैयार हैं ग्राहक
Mahindra XUV700 Bookings: महिंद्रा एसयूवी की भारतीय मार्केट में बंपर डिमांड जारी है और कंपनी की हालिया रेगुलेटरी फाइलिंग में इस आंकड़े का खुलासा भी हो गया है। मई 2023 तक कंपनी को 2.92 लाख से भी ज्यादा बुकिंग मिली हैं जिसमें सबसे ज्यादा बुकिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो के लिए कंपनी ने हासिल की है। लेकिन आज हम आपको अगस्त 2021 में लॉन्च हुई एक्सयूवी700 के बारे में बता रहे हैं जिसका इंतजार अब भी करीब 78,000 ग्राहक कर रहे हैं। इस एसयूवी को औसत हर महीने 8,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं।
कंपनी ने 1 लाख यूनिट बना डालीं
लॉन्च होने के दो साल के भीतर ही नई एक्सयूवी700 ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसकी बुकिंग शुरू होते ही नई एक्सयूवी700 सुपरहिट नजर आ रही थी और अब कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। आज भी एसयूवी की जोरदार डिमांड जारी है और ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जा रही है। शानदार फीचर्स से लैस और दिखने में तगड़ी महिंद्रा एक्सयूवी700 का उत्पादन पुणे के नजदीक चाकन प्लांट में किया जा रहा है। भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी जैसी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से हो रहा है।
जल्द जाएगा एसयूवी का नया वेरिएंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 भारी डिमांड में चल रही है और लंबे वेटिंग लिस्ट ग्राहकों को दी जा रही है। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि महिंद्रा इस एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट एमएक्स -ई- लॉन्च करने वाली है जो इस रेंज का बेस वेरिएंट होगा। इस वेरिएंट की जगह एमएक्स और एएक्स3 के बीच की होगी और ये पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बीच की जगह घेरेगा। कंपनी नए वेरिएंट के साथ 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है जो 200 बीएचपी ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
फीचर्स में खामोशी से किए बदलाव
कंपनी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुके नए ईंधन नियमां - बीएस6 फेज 2 और आरडीई के हिसाब से अपने वाहनों को अपग्रेड कर दिया है। कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने खामोशी से ग्राहकों के बीच पॉपुलर एक्सयूवी700 के फीचर्स में कई सारे बदलाव किए हैं। वाहन निर्माता ने इस एसयूवी का ब्रोशर अपडेट किया है जहां पूरे लाइनअप के चुनिंदा वेरिएंट्स में कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं, वहीं कुछ फीचर्स इससे हटा लिए गए हैं।
महंगे वेरिएंट्स का क्या है हाल
एसयूवी के एएक्स5 और एएक्स7 वेरिएंट्स के साथ अब एलईडी सिक्वेंशियल इंडिकेटर्स नहीं मिलेंगे, वहीं एएक्स7एल एमटी वेरिएंट से अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप एंड गो फंक्शंस हटा लिए गए हैं। एक्सयूवी700 को मिले नए फीचर्स की बात करें तो एएक्स7 और एएक्स7एल के साथ अब क्रमशः क्रूज कंट्रोल और एलईडी सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स मिले हैं। इसके अलावा एएक्स7एल एटी वेरिएंट के साथ अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और स्टॉप एंड गो फंक्शन मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited