बंपर डिस्काउंट के बाद रॉकेट हुई Mahindra XUV700 की बिक्री, 40 % का उछाल

Mahindra XUV700 Sales Growth: महिंद्रा ने बिक्री बढ़ाने के लिए जुलाई 2024 में एक्सयूवी700 पर बंपर डिस्काउंट दिया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि इस एसयूवी की बिक्री में 40 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एक्सयूवी700 के लिए औसत 8,000 मासिक बुकिंग मिली हैं।

1 जुलाई तक इस एसयूवी के लिए कंपनी के पास 13,000 ऑर्डर हैं

मुख्य बातें
  • Mahindra XUV700 की बिक्री में उछाल
  • जुलाई में डिस्काउंट के बाद ये नतीजा
  • 2.20 लाख रुपये तक की छूट दी गई
Mahindra XUV700 Sales Growth: महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की बिक्री बढ़ाने के लिए 10 जुलाई 2024 को इस एसयूवी पर 2.20 लाख रुपये तक डिस्काउंट की घोषणा की थी। अब कंपनी ने घोषणा की है कि एक्सयूवी700 की बिक्री में 40 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। महिंद्रा ऑटो और फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ राजेश जेजुरीकर ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एक्सयूवी700 के लिए औसत 8,000 मासिक बुकिंग मिली हैं। 1 जुलाई तक इस एसयूवी के लिए कंपनी के पास 13,000 ऑर्डर हैं। इसके अलावा कंपनी ने जुलाई 2024 की कुल बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की है।

5, 6 और 7-सीटर लेआउट

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने जब से एक्सयूवी700 मार्केट में लॉन्च की है, तब से ग्राहकों के बीच इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक्सयूवी 700 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च हुआ है, इसके टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड और कैप्टन सीट्स दी गई हैं। यानी कंपनी अब इस एसयूवी को 5, 6 और 7—सीटर लेआउट में बेच रही है। इसके अलावा नई महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ कई नए फीचर्स भी मिले हैं जिनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल है। ये एसयूवी शानदार फीचर्स से लोडेड है और सेफ्टी के मामले में भी बहुत जोरदार है।
End Of Feed