Mahindra XUV700 की वेटिंग में फिर आया उछाल, डिस्काउंट के बाद रॉकेट हुई बिक्री

Mahindra XUV700 Waiting: ग्राहकों को बुकिंग करने के करीब 2 महीने बाद एक्सयूवी700 की डिलीवरी मिलेगी। बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट से लेकर एएक्स5 वेरिएंट तक 1 महीने की वेटिंग मिल रही है, वहीं इसके एएक्स7 और एएक्स7 एल की बुकिंग के बाद 2 महीने का इंतजार करना होगा।

इसके एएक्स7 और एएक्स7 एल की बुकिंग के बाद 2 महीने का इंतजार करना होगा

मुख्य बातें
  • XUV700 की वेटिंग में फिर बढ़ोतरी
  • डिस्काउंट के बाद रॉकेट हुई बिक्री
  • अभी होगी 2 लाख से ज्यादा बचत

Mahindra XUV700 Waiting: महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की बिक्री बढ़ाने के लिए 10 जुलाई 2024 से 4 महीने के लिए इस एसयूवी पर 2.20 लाख रुपये तक डिस्काउंट की घोषणा की थी। इसके बाद एक्सयूवी700 की बिक्री में 40 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। बिक्री में बड़ी बढ़त के बाद इस प्रीमियम एसयूवी की वेटिंग में भी बड़ा उछाल आया है। अब ग्राहकों को बुकिंग करने के करीब 2 महीने बाद एक्सयूवी700 की डिलीवरी मिलेगी। बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट से लेकर एएक्स5 वेरिएंट तक 1 महीने की वेटिंग मिल रही है, वहीं इसके एएक्स7 और एएक्स7 एल की बुकिंग के बाद 2 महीने का इंतजार करना होगा।

5, 6 और 7-सीटर लेआउट

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने जब से एक्सयूवी700 मार्केट में लॉन्च की है, तब से ग्राहकों के बीच इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक्सयूवी 700 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च हुआ है, इसके टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड और कैप्टन सीट्स दी गई हैं। यानी कंपनी अब इस एसयूवी को 5, 6 और 7-सीटर लेआउट में बेच रही है। इसके अलावा नई महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ कई नए फीचर्स भी मिले हैं जिनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल है। ये एसयूवी शानदार फीचर्स से लोडेड है और सेफ्टी के मामले में भी बहुत जोरदार है।

End Of Feed