आज बुक करेंगे महिंद्रा XUV700 तो मिलेगी 2024 में, इस वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा

महिंद्रा की गाड़ियां को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है और यही वजह है कि ब्रांड की एसयूवी पर लंबी वेटिंग ग्राहकों को मिल रही है। एक्सयूवी700 की अगर आप आज बुकिंग करते हैं तो ये 2024 में मिलेगी।

भारती मार्के मे एसयूव शुरुआत एक्सशोरू कीम 14.01 ला रुपय

मुख्य बातें
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 पर लंबी वेटिंग
  • आज बुक करेंगे तो 2023 में मिलेगी
  • देश में एसयूवी की जोरदार डिमांड
Mahindra XUV700 Waiting: महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों की फेवरेट एसयूवी में एक बनी हुई है और अब तक इस गाड़ी पर लंबी वेटिंग दी जा रही है। एक्सयूवी700 के एएक्स3 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 8 से 10 हफ्ते की वेटिंग मिल रही है। एमएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 के पेट्रोल और डीजल ऑप्शनल वेरिएंट्स पर कंपनी 40 हफ्ते की वेटिंग दे रही है। इसके बाद एक्सयूवी700 के एएक्स7 और एएक्स7एल वेरिएंट की बारी आती है जिनपर क्रमशः 24 से 26 हफ्ते और 32 से 34 हफ्तों की वेटिंग मिल रही है। भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.01 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 26.18 लाख तक जाती है।
संबंधित खबरें

कंपनी ने 1 लाख यूनिट बना डालीं

संबंधित खबरें
लॉन्च होने के दो साल के भीतर ही नई एक्सयूवी700 ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसकी बुकिंग शुरू होते ही नई एक्सयूवी700 सुपरहिट नजर आ रही थी और कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। आज भी एसयूवी की जोरदार डिमांड जारी है और ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जा रही है। शानदार फीचर्स से लैस और दिखने में तगड़ी महिंद्रा एक्सयूवी700 का उत्पादन पुणे के नजदीक चाकन प्लांट में किया जा रहा है। भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी जैसी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से हो रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed