इंतजार हुआ खत्म.. मारुति सुजुकी बलेनो और XL6 के CNG वेरिएंट लॉन्च, कीमत बस इतनी

Maruti Suzuki ने Nexa रेंज में पहली बार CNG तकनीक पेश करते हुए Baleno S-CNG और XL6 S-CNG भारत में लॉन्च कर दी हैं. बलेनो सीएनजी की शुरुआती एक्सशोेरूम कीमत 8.28 लाख रुपये रखी गई है.

कं री 12 सीए का , नैक तक ि

मुख्य बातें
  • बलेनो और XL6 के CNG वेरिएंट लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख
  • किराए पर भी ले सकते हैं ये दोंनों कार

Maruti Suzuki Launched Baleno CNG And XL6 CNG: बिक्री के मामले में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की चहेती प्रीमियम हैचबैक बलेनो और एक्सएल6 के सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं. इनमें बलेनो सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है जजो जेटा वेरिएंट के लिए 9.21 लाख रुपये तक जाती है, वहीं मारुति सुजुकी एक्सएल6 का सीएनजी वेरिएंट सिर्फ जेेटा में उपलब्ध है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 12.24 लाख रुपये रखी गई है. बता दें कि कंपनी करीब 12 साल से सीएनजी कारें बेच रही है, वहीं नैक्सा रेंज में पहली बार इस तकनीक को पेश किया गया है.

संबंधित खबरें

वैगनआर थी पहली सीएनजी कार

डीजल इंजन वाली गाड़ियां बेचना बंद करने के साथ ही मारुति सुजुकी ने सीएनजी मॉडल्स पर खासा ध्यान देना शुरू कर दिया था. 2010 में पहली बार किफायती हैचबैक वैगनआर और ईको के साथ सीएनजी विकल्प दिया गया था. अब कंपनी ने बलेनो और एक्सएल6 के एस-सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिन्हें मिलाकर कुल 12 कारें सीएनजी विकल्प के साथ लाइनअप में मौजूद हैं. बलेनो पहले से ही खूब बिकती है और इसके सीएनजी वेरिएंट के आने से इसकी बिक्री में इजाफा अनुमानित है.

संबंधित खबरें

किराए पर भी ले सकते हैं

बलेनो एस-सीएनजी के साथ मारुति सुजुकी ने 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है जो 6,000 आरपीएम पर 77.49 पीएस और 4,300 आरपीएम पर 98.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. एक्सएल6 के साथ नया 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिला है जो 87.83 पीएस और 121.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इन दोनों सीएनजी कारों को हर महीने किराया देकर भी घर लाया जा सकता है, बलेनो एस-सीएनजी के लिए मासिक 18,403 रुपये और एक्सएल6 एस-सीएनजी के लिए आपको 30,821 रुपये देने होंगे.

संबंधित खबरें
End Of Feed