बुकिंग के महीनों बाद मिल रहीं मारुती की गाड़ियां, जानें Alto से लेकर Brezza तक का कितना है वेटिंग पीरियड
Maruti Arena Waiting Periods: मारुति की गाड़ियों की इस वक्त लंबी वेटिंग है। अगर आप ब्रीजा जैसी कार लेना चाहते हैं तो आपको महीनों इंतजार करना होगा। आइये जानते हैं कि मारुति की किस कार पर कितना वेटिंग है।
Maruti Arena Waiting Periods: मारुति की कुछ कारों पर 10 महीने से लेकर 1 साल तक की भी वेटिंग चल रही है और वहीं कुछ मॉडल्स की डिलीवरी महीने के भीतर भी मिल रही है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आज बुक करने पर आपको डिलीवरी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।
जिन मॉडल्स पर लम्बी वेटिंग है उनमें मारूति ब्रेजा टूर एम और अर्टिगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
1 से 3 महीने तक वेटिंग पीरियड
मारुति के जिन मॉडल्स पर 1 से लेकर 3 महीने तक की वेटिंग चल रही है उनमें सेलेरियो, एस प्रेशो, अल्टो K10, स्विफट और डिजायर गाड़ियां शामिल हैं। सेलेरियो पर सबसे कम 1 महीने की वेटिंग चल रही है इसी तरह एसप्रैशो, अल्टो K10 और स्विफट पर 2 महीने की वेटिंग चल रही है। जबकि डिजायर पर आपको 3 महीने तक की वेटिंग मिल सकती है।
यानी आप आज गाड़ी बुक कराने जाते हैं तो 3 महीने के बाद आपको डिलीवरी मिल पाएगी। हालांकि ये वेटिंग सभी कारों के पेट्रोल- CNG के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक वैरिएंट के लिए अलग-अलग हो सकती है।
3 महीने से ज्यादा वेटिंगअगर बात करें मारुति के ऐसे मॉडल्स की जिन पर 3 महीने से लेकर 10 महीने तक की वेटिंग चल रही है तो उनमें आती हैं वैगनआर ईको, अर्टिगा, और ब्रेजा शामिल हैं। वैगनआर पर 4 महीने की वेटिंग है तो वहीं इसके CNG वैरिएंट में लगभग 7 महीने का वेटिंग पीरिएड है। वही इको और अर्टिगा दोनों ही गाड़ियों पर 8-8 महीने की वेटिंग देखने को मिल रही है। और इनके CNG मॉडल्स पर 9 से 10 महीने की वेटिंग मिल रही है।
सबसे ज्यादा वेटिंगवहीं सबसे ज्यादा वेटिंग की बात करें तो वो वेटिंग मारुती ब्रेजा पर देखने को मिल रही है। इस पर आज लगभग 10 महीने की वेटिंग मिल रही है। यानी आप आज ब्रेजा बुक करते हैं तो इसकी डिलीवरी आपको साल 2024 में मिलेगी इसकी संभावना बहुत ज्यादा है। हालांकि ये सभी वेटिंग पीरिएड गाडियों के अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग हो सकते हैं।
https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE#?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited