बुकिंग के महीनों बाद मिल रहीं मारुती की गाड़ियां, जानें Alto से लेकर Brezza तक का कितना है वेटिंग पीरियड

Maruti Arena Waiting Periods: मारुति की गाड़ियों की इस वक्त लंबी वेटिंग है। अगर आप ब्रीजा जैसी कार लेना चाहते हैं तो आपको महीनों इंतजार करना होगा। आइये जानते हैं कि मारुति की किस कार पर कितना वेटिंग है।

Maruti Arena Waiting Periods: मारुति की कुछ कारों पर 10 महीने से लेकर 1 साल तक की भी वेटिंग चल रही है और वहीं कुछ मॉडल्स की डिलीवरी महीने के भीतर भी मिल रही है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आज बुक करने पर आपको डिलीवरी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।

जिन मॉडल्स पर लम्बी वेटिंग है उनमें मारूति ब्रेजा टूर एम और अर्टिगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

1 से 3 महीने तक वेटिंग पीरियड

मारुति के जिन मॉडल्स पर 1 से लेकर 3 महीने तक की वेटिंग चल रही है उनमें सेलेरियो, एस प्रेशो, अल्टो K10, स्विफट और डिजायर गाड़ियां शामिल हैं। सेलेरियो पर सबसे कम 1 महीने की वेटिंग चल रही है इसी तरह एसप्रैशो, अल्टो K10 और स्विफट पर 2 महीने की वेटिंग चल रही है। जबकि डिजायर पर आपको 3 महीने तक की वेटिंग मिल सकती है।

End Of Feed