टॉप गियर में Maruti, 1 लाख करोड़ कमाई वाली पहली कार कंपनी बनी
बिक्री के मामले में लंबे समय से Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार कंपनी रही है। अब Maruti ने एक और बड़ा कारनामा किया है जिसमें ये भारत की पहली कंपनी बन गई है जिसने 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है।
इस आंकड़े को पार करते ही मारुति सुजुकी दुनियाभर की टॉप 30 वाहन निर्माताओं में शामिल हो गई है।
- मारुति सुजुकी का बड़ा कारनामा
- बनाया 1 लाख करोड़ का रेवेन्यू
- देश की पहली कार निर्माता बनी
Maruti suzuki sales in 2023: मारुति सुजुकी बिक्री में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और अब ये भारत की पहली कंपनी बन चुकी है जिसने 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है। ब्लूमबर्म द्वारा जारी डेटा के अनुसार इस आंकड़े को पार करते ही मारुति सुजुकी दुनियाभर की टॉप 30 वाहन निर्माताओं में शामिल हो गई है। बता दें कि ये भारत की दूसरी वाहन निर्माता है जिसने ग्लोबल रैंकिंग में जगह बनाई है, इससे पहले टाटा मोटर्स अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है।
17वें पायदान पर है टाटा मोटर्स
ग्लोबल लेवल पर टॉप 30 वाहन निर्माताओं में टाटा मोटर्स 17वें स्थान पर है, टाटा कारों के साथ जगुआर लैंड रोवर भी इसकी कुल बिक्री में दो तिहाई की हिस्सेदारी रखती है। मारुति सुजुकी 28वें नंबर पर है और कंपनी की बलेनो और ब्रेजा रेवेन्यू में बहुत आगे हैं। इन दोनों के अलावा फोक्सवैगन, टोयोटा और स्टेलांटिस का रेवेन्यू क्रमशः 293 बिलियन, 271 बिलियन और 189 बिलियन डॉलर है। हाल ही में कंपनी ने 10 लाख वाहन सालाना उत्पादन क्षमता वाला नया प्लांट खोलने का ऐलान किया है।
कहीं नहीं से हम यहां पहुंचे
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने इकोनॉमिक टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, “हम कहीं नहीं से यहां पहुंचे हैं। विस्तार के हामरे प्लान के साथ चीजें जैसी दिख रही हैं, उस हिसाब से हम और आगे बढ़ने वाले हैं। अच्छी बात ये है कि हम भारत में हैं, वो मार्केट जो बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस तरह अर्थव्यवस्था मैनेज की जा रही है, उससे यहां सभी को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सरकार की तरफ से कोई रोक-टोक नहीं है जिससे हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Hyundai ने बढ़ा दी ग्राहकों की चहेती Venue की कीमत, जानें अब कितने की मिलेगी SUV
महंगा हुआ नई MG Windsor खरीदना, बढ़ती मांग के साथ कंपनी ने कीमत भी बढ़ाई
ऐसा दिखता है नई Hyundai Creta EV का इंटीरियर, सेफ्टी फीचर्स की जानकारी भी आई सामने
नई जनरेशन Renault Duster का लॉन्च भारत में टला, जानें अब कब लॉन्च होगी ये SUV
Bharat Mobility Expo में Tata Motors करेगी धमाकेदार एंट्री, टकटकी लगाकर देखेंगे Harrier EV
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited