टॉप गियर में Maruti, 1 लाख करोड़ कमाई वाली पहली कार कंपनी बनी

बिक्री के मामले में लंबे समय से Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार कंपनी रही है। अब Maruti ने एक और बड़ा कारनामा किया है जिसमें ये भारत की पहली कंपनी बन गई है जिसने 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है।

इस आंकड़े को पार करते ही मारुति सुजुकी दुनियाभर की टॉप 30 वाहन निर्माताओं में शामिल हो गई है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी का बड़ा कारनामा
  • बनाया 1 लाख करोड़ का रेवेन्यू
  • देश की पहली कार निर्माता बनी

Maruti suzuki sales in 2023: मारुति सुजुकी बिक्री में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और अब ये भारत की पहली कंपनी बन चुकी है जिसने 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है। ब्लूमबर्म द्वारा जारी डेटा के अनुसार इस आंकड़े को पार करते ही मारुति सुजुकी दुनियाभर की टॉप 30 वाहन निर्माताओं में शामिल हो गई है। बता दें कि ये भारत की दूसरी वाहन निर्माता है जिसने ग्लोबल रैंकिंग में जगह बनाई है, इससे पहले टाटा मोटर्स अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है।

17वें पायदान पर है टाटा मोटर्स

ग्लोबल लेवल पर टॉप 30 वाहन निर्माताओं में टाटा मोटर्स 17वें स्थान पर है, टाटा कारों के साथ जगुआर लैंड रोवर भी इसकी कुल बिक्री में दो तिहाई की हिस्सेदारी रखती है। मारुति सुजुकी 28वें नंबर पर है और कंपनी की बलेनो और ब्रेजा रेवेन्यू में बहुत आगे हैं। इन दोनों के अलावा फोक्सवैगन, टोयोटा और स्टेलांटिस का रेवेन्यू क्रमशः 293 बिलियन, 271 बिलियन और 189 बिलियन डॉलर है। हाल ही में कंपनी ने 10 लाख वाहन सालाना उत्पादन क्षमता वाला नया प्लांट खोलने का ऐलान किया है।

End Of Feed