होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maruti Fronx Vs Tata Altroz: 8 लाख में कौन सा ऑप्शन है बेस्ट?

जब भी बात 8 लाख में मौजूद बेस्ट हैचबैक की होती है तो अक्सर दिमाग में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स या फिर टाटा अल्ट्रोज का नाम ही आता है। एक तरफ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, तो दूसरी तरफ टाटा की सेफ्टी। ऐसे में अगर आपको इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो आपके लिए बेहतर ऑप्शन क्या है? आइए जानने की कोशिश करते हैं।

Maruti Suzuki Fronx Vs Tata AltrozMaruti Suzuki Fronx Vs Tata AltrozMaruti Suzuki Fronx Vs Tata Altroz

आपके लिए क्या है बेहतर ऑप्शन?

Maruti Fronx Vs Tata Altroz: पिछले कुछ समय के दौरान भारत में SUVs की मांग काफी तेजी से बड़ी है। ज्यादातर लोग अब SUV ही खरीदना चाहते हैं। हालांकि लगातार SUVs की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन भारत में अभी भी हैचबैक सेगमेंट को काफी पसंद किया जाता है। अगर बजट 8 लाख हो और हैचबैक लेनी हो तो सबसे पहले दिमाग में मारुति सुजुकी फ्रांस या फिर टाटा अल्ट्रोज का नाम ही आता है। एक तरफ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों से एक फ्रॉन्क्स है। तो वहीं दूसरी तरफ टाटा की सेफ्टी और जबरदस्त फीचर्स से लोडेड अल्ट्रोज है। ऐसे में अगर आपको इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो आपके लिए ज्यादा अच्छा ऑप्शन कौन सी कार हो सकती है?आइए जानने की कोशिश करते हैं।

मारुति सुजुकी की दावेदारीमारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत 8 से 14 लाख रूपये के बीच है। मारुति सुजुकी फ्रांस में आपको 1197 सीसी का इंजन मिलता है जो 88 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसके साथ ही आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज भी मिलती है। अल्ट्रोज के मुकाबले फ्रॉन्क्स 5 मिनी लंबी और 10 मिलीमीटर चौड़ी है। बूट स्पेस की बात करें तो फ्रॉन्क्स में आपको 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। फ्रॉन्क्स में आपको 16 इंच के टायर मिलते हैं। इसके साथ ही कर में आपको 37 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है।

End Of Feed