1.30 लाख रुपये में मिल रही बंद हो चुकी Maruti Suzuki Alto, लूट सको तो लूट लो

Maruti Suzuki ने Alto 800 की बिक्री भारत में बंद कर दी है. हालांकि अब भी Used Car Market में इस कार की खरीद और बिक्री जारी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कितने में और कहां-कहां आप ये यूज्ड कार खरीद सकते हैं।

किफायत का देशवासियो खू पसं आत यूज् का मार्के मे इसक अच्छ वेल्य (Reprentational Image)

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ऑल्टो सेकेंड हैंड
  • 1.30 लाख रुपये में मिल जाएगी
  • कंपनी बंद कर चुकी इसकी बिक्री

Second Hand Maruti Suzuki Alto At Affordable Price: मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 की बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर दी है, ये ऐलान होते ही इस कार की सेकेंड हैंड मार्केट में धड़ाधड़ बिक्री और खरीद शुरू हो गई है। ये किफायती कार देशवासियों को खूब पसंद आती है और यूज्ड कार मार्केट में इसकी अच्छी वेल्यू भी है। ऐसे में अगर आप नई की जगह यूज्ड यानी सेकेंड हैंड मारुति सुजुकी ऑल्टो खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ सस्ते विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।

कुछ समय पहले बंद हुई ऑल्टो 800

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही देश में ऑल्टो 800 बंद की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये थी। ये कार 796 सीसी इंजन के साथ आती थी जो करीब 48 बीएचपी ताकत बनाता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार को कीमत के हिसाब से साभी बेसिक फीचर्स दिए गए थे जो एक ग्राहक किफायती कार में चाहता है।

End Of Feed