Maruti Suzuki Cars: अब और सेफ हुई मारूती की ये कारें, मिलेगा नया सेफ्टी फीचर
मारूती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हैचबेक से लेकर सेडान और SUV जैसे सेग्मेंट्स में भी कंपनी की कारें मौजूद हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। हाल ही में मारूती सुजुकी की दो कारों में नया सेफ्टी फीचर अपडेट किया गया है। इसकी वजह से कंपनी की ये कारें अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। आइये जानते हैं क्या है मामला?
अब और सेफ हुई मारूती की ये कारें, मिलेगा नया सेफ्टी फीचर
Maruti Suzuki Automotive: मारूती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हैचबेक से लेकर SUV तक अधिकतर सेग्मेंट्स में कंपनी की कारें मौजूद हैं। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी दो हैचबैक कारों, आल्टो K10 और एस्प्रेसो को नया सेफ्टी फीचर प्रदान किया है। नए सेफ्टी फीचर मिलने के बाद अब ये कारें पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। दोनों ही कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) ऑफर किया गया है और अब इन कारों के एंट्री लेवल मॉडल में भी यह फीचर दिया जाएगा।
क्या करता है ESP?
मारूती सुजुकी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी लॉक-ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रेक्शन कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे विभिन्न फीचर्स की मदद से गाड़ी को बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करता है। इससे किसी भी तरह की सड़क पर कार पूरे नियंत्रण में रहती है और अचानक ब्रेक मारने पर नियंत्रण से बाहर नहीं जाती है। ESP, कार में लगे सेंसर की मदद से रास्ते की पहचान करता है और यह जांचता है कि कहीं कार ब्रेक कंट्रोल या स्टेबिलिटी तो नहीं खो रही है।
यह भी पढ़ें: 7 Seater Car Under 10 Lakh: खोज रहे हैं 7 सीटर, 10 लाख है बजट, ये ऑप्शंस हो सकते हैं बेस्ट
आल्टो K10 और एस्प्रेसो
आल्टो K10 और एस्प्रेसो मारूती सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक कारें हैं। आल्टो K10 की शुरूआती कीमत 3.99 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 5.96 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। दूसरी तरफ एस्प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये के बीच है। दोनों ही कारों में 1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला K10 इंजन दिया गया है और इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गेयरबॉक्स के साथ-साथ 5 स्पीड AMT गेयरबॉक्स के साथ भी ऑफर किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited