Maruti Suzuki Cars: अब और सेफ हुई मारूती की ये कारें, मिलेगा नया सेफ्टी फीचर

मारूती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हैचबेक से लेकर सेडान और SUV जैसे सेग्मेंट्स में भी कंपनी की कारें मौजूद हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। हाल ही में मारूती सुजुकी की दो कारों में नया सेफ्टी फीचर अपडेट किया गया है। इसकी वजह से कंपनी की ये कारें अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। आइये जानते हैं क्या है मामला?

अब और सेफ हुई मारूती की ये कारें, मिलेगा नया सेफ्टी फीचर

Maruti Suzuki Automotive: मारूती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हैचबेक से लेकर SUV तक अधिकतर सेग्मेंट्स में कंपनी की कारें मौजूद हैं। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी दो हैचबैक कारों, आल्टो K10 और एस्प्रेसो को नया सेफ्टी फीचर प्रदान किया है। नए सेफ्टी फीचर मिलने के बाद अब ये कारें पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। दोनों ही कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) ऑफर किया गया है और अब इन कारों के एंट्री लेवल मॉडल में भी यह फीचर दिया जाएगा।

क्या करता है ESP?

मारूती सुजुकी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी लॉक-ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रेक्शन कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे विभिन्न फीचर्स की मदद से गाड़ी को बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करता है। इससे किसी भी तरह की सड़क पर कार पूरे नियंत्रण में रहती है और अचानक ब्रेक मारने पर नियंत्रण से बाहर नहीं जाती है। ESP, कार में लगे सेंसर की मदद से रास्ते की पहचान करता है और यह जांचता है कि कहीं कार ब्रेक कंट्रोल या स्टेबिलिटी तो नहीं खो रही है।

End Of Feed