Maruti Suzuki Alto का बड़ा कारनामा, 45 लाख लोगों की पैसा वसूल फैमिली कार बनी

Maruti Suzuki की Alto लंबे अरसे से ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर बनी हुई है और अब इस कार ने बिक्री में नया मुकाम हासिल कर लिया है। ऑल्टो ने भारत के 45 लाख परिवारों के गैराज में अपनी जगह बना ली है।

यह एक मील का पत्थर है जिसे आज तक कोई अन्य कार ब्रांड हासिल नहीं कर सका है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री
  • 45 लाख लोगों ने खरीदी ऑल्टो
  • 2000 में पहली बार हुई थी लॉन्च
Maruti Suzuki Alto Sales: भारत की सबसे पसंदीदा कार, मारुति सुजुकी ऑल्टो ने ऑटोमोबाइल उद्योग में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल कर लिया है। 45 लाख से अधिक गौरवान्वित ग्राहकों के साथ यह भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। ऑल्टो भारत का एक ऐसा प्रतिष्ठित कार ब्रांड है जिसने भारतीय उपभोक्ताओं की तेजी से बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खुद में कई बदलाव किए हैं। ऑल्टो ने इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) विकल्प, डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), फैक्ट्री फिटेड सीएनजी सिस्टम की उपलब्धता आदि जैसे दमदार फीचर्स के साथ एंट्री हैचबैक सेगमेंट को आम भारतीय ग्राहकों के लिए सुलभ बना दिया है।
इस उपलब्धि को हासिल करने पर ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए, श्री शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफीसर, मार्केटिंग एवं सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “बीते 2 दशकों में, ब्रांड ऑल्टो ने हमारे ग्राहकों के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाया है। हमें ऑल्टो के बीते दो दशकों के इस बेमिसाल सफर पर बेहद गर्व है। 45 लाख ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा हमें दिए गए अटूट समर्थन और विश्वास का प्रमाण है। यह एक मील का पत्थर है जिसे आज तक कोई अन्य कार ब्रांड हासिल नहीं कर सका है।''
End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed