मारुति की कारें इस दिन से खरीदना हो जाएगा महंगा, कंपनी बढ़ाएगी कीमत

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी अपने सभी मॉडलों की कीमत बढ़ाने वाली है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए महंगाई को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी ने अप्रैल 2023 से कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

Maruti-suzuki

Maruti Suzuki Price Hike: अप्रैल 2023 से बढ़ेंगी कीमतें।

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए महंगाई को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी ने अप्रैल 2023 से कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी कारों की कीमतों को कितना बढ़ाएगी इस बात की जानकारी नहीं दी है। इन कीमतों को मॉडलवाइज बढ़ाया जाएगा।

शेयर्स में दिखी तेजी

एक आधिकारिक बयान में, मारुति सुजुकी ने कहा, "कंपनी पर बढ़ती महंगाई की वजह से कार बनाने की लागत का दबाव बढ़ा है। कंपनी लागत को कम करने और आंशिक रूप से वृद्धि के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है।" इस घोषणा के बाद गुरुवार के मारुति सुजुकी के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शेयर 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 8,375.10 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

हाल ही लॉन्च किया था ब्रेजा CNG

मारुति सुजुकी ने यह नहीं बताया है कि यह वृद्धि कॉमर्शियल वाहनों या पैसेंजर वाहनों पर होगी। पर ऐसा माना जा रहा है कि इस मूल्य वृद्धि से दोनों सेगमेंट की कारों पर असर पड़ेगा। मारुति सुजुकी ने हाल ही में ब्रेजा (Brezza SUV) के लिए एक CNG विकल्प लॉन्च किया है जो कंपनी के S-CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited