6 दिन के भीतर बुक कर लें नई Maruti कार, अप्रैल से देनी होगी ज्यादा कीमत
Maruti Suzuki ने अप्रैल 2023 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने लागत मूल्य में इजाफे को इसकी वजह बताया है और कीमत कितनी बढ़ाई जाएगी, अब तक इसपर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.
महंगाई बढ़ने के अलावा रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट भी इसकी मुख्य वजह बनी है.
- Maruti Suzuki जल्द बढ़ाएगी कीमत
- लागत मूल्य में इजाफा है मुख्य वजह
- अप्रैल 2023 से महंगी हो जाएंगी कारें
Maruti Suzuki Price Hike In April 2023: टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कई कंपनियों के बाद अब बिक्री में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने भी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस बार भी कंपनी ने लागत मूल्य में इजाफे को कारों के दाम बढ़ने की वजह बताया है जो लंबे समय से वाहन निर्माताओं का मुख्य कारण बना हुआ है. महंगाई बढ़ने के अलावा रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट भी इसकी मुख्य वजह बनी है, बता दें कि 1 अप्रैल से बीएस6 फेज-2 और आरडीई ईंधन निमय अनिवार्य किए जाने वाले है. ऐसे में सभी वाहनों को इसके अनुकूल होनो जरूरी हो गया है.
मॉडल पर निर्भर करेगी कीमत
मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, हमने सभी वाहनों की कीमत स्थिर रखने की पूरी कोशिश की है. लेकिन अब कंपनी के लिए इसे वहन करते रहना बहुत मुश्किल हो गया है और बढ़ी हुई कीमत का छोटा हिस्सा ग्राहकों के पाले में डाला जा रहा है. कंपनी अप्रैल 2023 से वाहनों की कीमत में इजाफा करने वाली है जो अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी.
कीमत बढ़ाना बन गया है ट्रेंड
बता दें कि जहां नए कैलेंडर ईयर की शुरुआत पर ज्यादातर वाहन निर्माता अपनी गाड़ियां महंगी कर देते हैं, इसके अलावा नया वित्त वर्ष शुरू होने पर भी लगभग सभी बड़े वाहन निर्माता अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाते हैं. बीते कुछ सालों से लगातार यही माजरा देखने को मिल रहा है और ये एक ट्रेंड सा बन गया है जहां लागत मूल्य में इजाफे का हवाला देकर कंपनियां कीमत बढ़ाती हैं. इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के कर्मर्शियल वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान हो चुका है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited