लॉन्च से पहले ही इस कार को मिली ताबड़तोड़ बुकिंग, Baleno पर बनी है Fronx SUV
Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में बिल्कुल नई Fronx SUV शोकेस की है जो Baleno प्रीमियम हैचबैक पर आधारित है. कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है और लॉन्च से पहले ही 5,500 ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया है.
कंपनी ने फ्रॉन्क्स SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है.
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की तगड़ी मांग
- बलेनो हैचबैक पर आधारित नई SUV
- जल्द होगा कार की कीमत का ऐलान
Baleno Based Fronx SUV Bookings: भारत में बलेनो आधारित SUV का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इससे पर्दा हटा लिया है. उसी वक्त कंपनी ने 11,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी और 5,500 ग्राहक इसे अब तक बुक कर चुके हैं. कंपनी ने फ्रॉन्क्स SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है. मारुति सुजुकी नैक्सा के बैनर तले नई SUV को लॉन्च किया जाने वाला है और कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.
संबंधित खबरें
बलेनो हैचबैक पर आधारित
मारुति सुजुकी की नई फ्रॉन्क्स SUV भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट हो चुकी है और अब इसका लॉन्च बहुत नजदीक आ चुका है. कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में नई कार की बिक्री शुरू करेगी. इसे देखते ही आपको मालूम हो जाता है कि ये SUV बलेनो पर आधारित है. फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं. इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं.
जानदार फीचर्स से लैस SUV
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं. सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
कितना दमदार है SUV का इंजन
हुड के अंदर झांकें तो मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं. इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है. मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है. दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है. कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited