लॉन्च से पहले ही इस कार को मिली ताबड़तोड़ बुकिंग, Baleno पर बनी है Fronx SUV

Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में बिल्कुल नई Fronx SUV शोकेस की है जो Baleno प्रीमियम हैचबैक पर आधारित है. कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है और लॉन्च से पहले ही 5,500 ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया है.

कंप फ्रॉन्क्स SUV एक्सटीरि इंटीरि बेहतर स्टा डिजा तैय कि है.

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की तगड़ी मांग
  • बलेनो हैचबैक पर आधारित नई SUV
  • जल्द होगा कार की कीमत का ऐलान

Baleno Based Fronx SUV Bookings: भारत में बलेनो आधारित SUV का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इससे पर्दा हटा लिया है. उसी वक्त कंपनी ने 11,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी और 5,500 ग्राहक इसे अब तक बुक कर चुके हैं. कंपनी ने फ्रॉन्क्स SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है. मारुति सुजुकी नैक्सा के बैनर तले नई SUV को लॉन्च किया जाने वाला है और कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.

संबंधित खबरें

Maruti Suzuki Fronx SUV Bookings

संबंधित खबरें

बलेनो हैचबैक पर आधारित

संबंधित खबरें
End Of Feed