मारुति सुजुकी ब्रेजा और फ्रॉन्क्स का हुआ क्रैश टेस्ट, जानें क्यों नहीं मिली सेफ्टी रेटिंग

Maruti Suzuki की दो कारों - Brezza और Fronx का हाल में क्रैश टेस्ट हुआ है। हालांकि इसमें दोनों कारों को कोई सेफ्टी रेटिंग नहीं मिल पाई है, क्योंकि ये कंपनी द्वारा रिसर्च के लिए खुद किया गया क्रैश टेस्ट था।

ये मारुति सुजुकी पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी की दो कारों का क्रैश टेस्ट
  • ब्रेज और फ्रॉन्क्स का हुआ इनहाउस टेस्ट
  • कारों को ज्यादा सुरक्षित बनाना है टार्गेट

Maruti Suzuki Crash Test: मारुति सुजुकी ने हाल में नया वीडियो शेयर किया है जिसमें कंपनी की दो कारें - फ्रॉन्क्स और ब्रेजा का क्रैश टेस्ट किया गया है। लेकिन दिलचस्प ये है कि इन दोनों कारों को फिलहाल कोई सेफ्टी रेटिंग नहीं मिल पाई है। वजह ये है कि इस क्रैश टेस्ट को कंपनी ने ही रिसर्च के लिए किया था। कंपनी का कहना है कि वो इन दोनों कारों की कठिन जांच कर रही है ताकि ये यात्रियों को अचानक सड़क पर आने वाली मुसीबत से बचाया जा सके। कंपनी ने खुदकी क्रैश टेस्ट फैसिलिटी में इन कारों का सेफ्टी टेस्ट किया है। ये मारुति सुजुकी पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।

संबंधित खबरें

कई क्रैश टेस्ट किए गए

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा और फ्रॉन्क्स के क्रैश टेस्ट में आगे से और बगल से टक्कर करके देखा है। इसमें कार के अंदर बैठाई गई डमी के अलावा कार को टक्कर का कितना फर्क पड़ता है, इसकी जांच की गई है। कंपनी ने ये दावा भी किया है कि अब नई कारों को मार्केट में लॉन्च करने से पहले 50 से ज्यादा क्रैश टेस्ट से गुजारा जाएगा। इस जांच में एक्सिडेंट के दौरान डमी, एयरबैग्स खुलने का समय, सीट के साथ इंटीरियर को कितना नुकसान हुआ है इसकी भी जांच की जाएगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : महिंद्रा थार अर्माडा नाम से लॉन्च हो सकता है एसयूवी का 5 दरवाजों वाला नया वेरिएंट

संबंधित खबरें
End Of Feed