मारुति सुजुकी ब्रेजा के नाम रहा साल 2023, सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी

Maruti Suzuki ने 2022 में नई Brezza और फिर Brezza CNG मार्केट में उतारीं जिसका परिणाम 2023 के अंत में मिला है। ब्रेजा पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • ब्रेजा बनी 2023 की बेस्ट सेलर कार
  • पिछले साल बिकीं 1.70 लाख SUV
  • पूरी तरह पैसा वसूल है मारुति ब्रेजा

Maruti Suzuki Brezza Best Seller In 2023: मारुति सुजुकी ब्रेजा एक ऐसी गाड़ी बन गई है जो ट्रेंड से हटने का नाम नहीं ले रही। बीते साल यानी 2023 में मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड तोड़ 17.7 लाख गाड़ियां बेची हैं जिनमें से सिर्फ ब्रेजा की बिक्री 1.70 लाख रही। इस आंकड़े के साथ ब्रेजा पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। चार वेरिएंट्स में उपलब्ध मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है जो इसे पूरी तरह पैसा वसूल बनाती है।

पहली सीएनजी एसयूवी

कंपनी ने कुछ महीने पहले ही मार्केट में एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है जिससे इसकी बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने 2023 ब्रेजा सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखी गई है। एसयूवी के टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 12.05 लाख रुपये तक जाती है। नई ब्रेजा मार्केट की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके साथ सीएनजी तकनीक उपलब्ध कराई गई है।

End Of Feed