ADAS: मारूति की कारें होंगी ज्यादा सेफ, मिलेगा ये हाईटेक फीचर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि वह एडवांस्ड ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही कंपनी की भारतीय कारों में भी ADAS देखने को मिलेगा और इसे विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए तैयार किया जा रहा है।
मारूति की कारें होंगी ज्यादा सेफ, मिलेगा ये हाईटेक फीचर
Maruti Suzuki ADAS: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में मारूति सुजुकी ने जानकारी दी है कि कंपनी अपनी कारों के लिए एक ADAS सिस्टम को तैयार करने पर काम कर रही है और भारत में मारूति सुजुकी की ADAS फीचर्स से लैस कारों को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि वह भारतीय सड़कों के हिसाब से ADAS को तैयार कर रही है।
देर आये दुरुस्त आये
भारत में ADAS फीचर्स वाली कारें लॉन्च करने के मामले में मारूति सुजुकी काफी पीछे रह गई है। लेकिन कंपनी का कहना है कि भारत का ट्रैफिक और सड़क की स्थिति जापान के मुकाबले अलग है और इसीलिए जापानी टेक्नोलॉजी को ही ऑफर करना ठीक नहीं रहेगा। भारत में कंपनी को 40 साल हो चुके हैं और इस अनुभव की बदौलत कंपनी भारत के लिए एक विशेष ADAS सिस्टम तैयार कर रही है।
क्यों है विशेष ADAS की जरूरत
भारत में सड़कों पर चल रही कारों में एक ऐसे ADAS की जरूरत है जो सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं, पैदल यात्रियों, तिपहिया वाहनों और रात के समय में बिना हेडलाइट ऑन किये चलने वाले वाहनों की भी पहचान कर सके। भारत में सड़कों पर अभी भी ये चुनौतियां मौजूद हैं और इनसे निपटने के लिए एक ऐसा ADAS सिस्टम चाहिए जो विशेष रूप से भारत के लिए तैयार किया गया हो। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV, eVX भारत में कंपनी की पहली ADAS कार होगी, जिसे 2025 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited