देखते ही देखते बिक गईं 2 लाख Maruti Suzuki Fronx, क्या है इस कार की खासियत
Maruti Suzuki Fronx 2 Lakh Sales: अप्रैल 2023 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार की 2 लाख यूनिट कंपनी ने सिर्फ 17 महीनों में ही बेच ली हैं। कंपनी ने 10 महीने में ही इस पैसा वसूल कार की 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया था, वहीं 14 महीने बाद इसकी बिक्री 1.50 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी।
अप्रैल 2023 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार की 2 लाख यूनिट कंपनी ने बेच ली हैं।
- बिक गईं 2 लाख Maruti Fronx
- डेढ़ साल में बिक्री का ये आंकड़ा पार
- ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है कार
Maruti Suzuki Fronx 2 Lakh Sales: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को भारतीय ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है, यही वजह है कि इसने बिक्री में मील का नया पत्थर कायम किया है। अप्रैल 2023 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार की 2 लाख यूनिट कंपनी ने सिर्फ 17 महीनों में ही बेच ली हैं। कंपनी ने 10 महीने में ही इस पैसा वसूल कार की 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया था, वहीं 14 महीने बाद इसकी बिक्री 1.50 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी। अब त्योहारी सीजन शुरू होते ही महज 3 महीने में बाकी की 50,000 यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी को विश्वास है कि फेस्टिव सीजन में इस कार की जोरदार बिक्री होने वाली है।
Maruti Suzuki Fronx ADAS
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भारतीय मार्केट में खासी पॉपुलर हो चुकी है और हाल में इसे जापान में भी लॉन्च किया गया है। अब इस किफायती और पैसा वसूल कार को ADAS सूट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे साफ है कि कंपनी अब इस धाकड़ सेफ्ट फीचर वाला वेरिएंट भारत लाया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 की शुरुआती में ADAS और हाइब्रिड इंजन के साथ नई फ्रॉन्क्स भारत में लॉन्च करेगी। हालिया स्पाय फोटो में कार की अगली ग्रिल पर ADAS सेंसर नजर आया है, यानी ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश कर सकती है।
हाइटेक फीचर्स से लैस
अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Grand Vitara का नया Dominion Edition लॉन्च, त्योहारी सीजन में नया ऑप्शन
कितना दमदार है इंजन
हुड के अंदर झांकें तो मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है। दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है।
सीएनजी मॉडल भी जोरदार
नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है। जापान की इस वाहन निर्माता ने अब इस कार को भारत में बनाकर वापस जापान भेजा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited