इतनी कारें बनाने वाली भारत की इकलौती कंपनी बनी मारुति सुजुकी, हैरान कार देगा आंकड़ा

Maruti Suzuki भारत में अपने 40 साल पूरे करने वाली है और इससे पहले कंपनी ने एक और कारनामा कर दिखाया है. मारुति सुजुकी देश की इकलौती कंपनी बन गई है जिसने 2.5 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन कर लिया है.

प्रोडकशन का ये माइलस्ोन कंनी ने तब खा है जब ेश ें मारति के 40 ाल रे ने ले हैं.

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ने कर दिया कारनामा
  • 2.5 करोड़ गाड़ी बनाने का आंकड़ा पार
  • कंपनी के देश में पूरे होने वाले हैं 40 साल

Maruti Suzuki Production Milestone: बिक्री में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने गाड़ियां बनाने का नया रिकॉर्ड कायम है. मारुति सुजुकी ने अब तक 2.5 करोड़ कारें बना ली हैं और इसके साथ ही ये भारत की इकलौती कंपनी बन गई है जिसने पैसेंजर वाहन उत्पादन का ये आंकड़ा छुआ है. मारुति ने 1983 में हरियाणा स्थित गुड़गांव से कामकाज शुरू किया था और कभी लोगों का सपना हुआ करती मारुति 800 बनाई. प्रोडक्शन का ये माइलस्टोन कंपनी ने तब रखा है जब देश में मारुति के 40 साल पूरे होने वाले हैं.

संबंधित खबरें

देश में बिकती हैं 16 मारुति कारें

संबंधित खबरें

इस समय यानी करीब 40 साल में मारुति सुजुकी ने सिर्फ हरियाणा में दो प्रोडक्शन प्लांट खोले हुए हैं, इनमें से एक गुरुग्राम में है और दूसरा उत्पादन प्लांट मानेसर में है. इनके अलावा कंपनी जल्द इसी राज्य में तीसरा प्रोडक्शप प्लांट खोलने वाली है जिसके लिए हरियाणा सरकार से बात लगभग पूरी हो चुकी है. भारत में फिलहाल मारुति सुजुकी अपनी 16 कारें बेचती है जिन्हें ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है, यही वजह है कि साला कंपनी की उत्पादन क्षमता अब 15 लाख यूनिट हो चुकी है.

संबंधित खबरें
End Of Feed