Maruti Suzuki ने बना डालीं इस कार की 30 लाख यूनिट, दिल जीत लेती है पैसा वसूल सेडान
Dzire 30 Lakh Production Milestone: मारुति ने मील का ये पत्थर 16 साल और 11 महीने में हासिल किया है। इससे पहले, Dzire ने अप्रैल 2015 में 1 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया था, और जून 2019 में 2 मिलियन प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया था। 3 मिलियन प्रोडक्शन माइलस्टोन पार करने वाले अन्य मारुति सुज़ुकी मॉडल में Alto, Swift और WagonR शामिल हैं।
3 मिलियन प्रोडक्शन पार करने वाले अन्य मारुति सुज़ुकी मॉडल में Alto, Swift और WagonR शामिल हैं।
मुख्य बातें
- Maruti Suzuki Dzire का कारनामा
- 30 लाख यूनिट पहुंच गया प्रोडक्शन
- 2008 में पहली बार लॉन्च हुई कार
Dzire 30 Lakh Production Milestone: मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने Dzire के 30 लाख यूनिट उत्पादन की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने यह मील का पत्थर सिर्फ 16 साल और 11 महीने में हासिल किया है। इससे पहले, Dzire ने अप्रैल 2015 में 1 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया था, और जून 2019 में 2 मिलियन प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया था। 3 मिलियन प्रोडक्शन माइलस्टोन पार करने वाले अन्य मारुति सुज़ुकी मॉडल में Alto, Swift और WagonR शामिल हैं।
बना हुआ है ग्राहकों का भरोसा
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, “ग्राहकों ने लगातार हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए हम उनके तहे दिल से आभारी हैं। Dzire के 30 लाख उत्पादन की यह उपलब्धि का सबसे बड़ा श्रेय हमारे ग्राहकों के सतत भरोसे एवं प्यार को जाता है। ग्राहकों का यह शानदार रिस्पॉन्स और प्रोत्साहन हमें लगातार बेहतर बनने और इनोवेशन प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करता है। इन सभी प्रयासों के साथ हमारी कोशिश है कि Dzire हमेशा ग्राहकों की अपेक्षाओं से बेहतर साबित हो।"
बेमिसाल फ्यूल एफिशिएंसी
हिसाशी ताकेउचि ने आगे कहा, “पिछले महीने लॉन्च की गई नई Dzire हमारी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। यह नई Dzire अपने आधुनिक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और बेमिसाल फ्यूल एफिशिएंसी के साथ बाजार में एक नया मानक स्थापित कर रही है। वित्त कुछ वर्षों में, Dzire ने हमारी सेल्स को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसी की वजह से हम लगातार 16 वर्षों से सेडान सेगमेंट में सबसे आगे बने हुए हैं। मैं अपनी टीम के सदस्यों और वैल्यू चेन पार्टनर्स को उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं।"
2008 में पहली बार हुई लॉन्च
मारुति सुज़ुकी ने Dzire को सबसे पहले 2008 में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने 2012 में इसकी सेकेंड जेनरेशन और 2017 में थर्ड जेनरेशन को लॉन्च किया था। फोर्थ जेनरेशन All new Dzire को नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया। इस नई Dzire में प्रोग्रेसिव डिज़ाइन, आलीशान टू-टोन इंटीरियर के साथ ही कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं।
2.6 लाख यूनिट्स का निर्यात
Dzire ना केवल भारत में पसंदीदा कार रही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसको काफी सराहना मिली है। इसने मारुति सुज़ुकी को वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने में भी मदद की है। अक्टूबर 2008 में इसके निर्यात की शुरुआत के बाद से, लैटिन और सेंट्रल अमेरिका, अफ्रीका, साउथईस्ट एशिया और मिडल ईस्ट सहित प्रमुख क्षेत्रों सहित 48 देशों में लगभग 2.6 लाख यूनिट्स का निर्यात किया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में, Dzire मारुति सुज़ुकी द्वारा दूसरा सबसे अधिक निर्यात किया जाने वाला मॉडल था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited