मारुती सुजुकी डिजायर से लेकर थार 5 डोर तक, जून में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें

क्या आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। जून का महीना भारतीय कार मार्केट के लिए काफी शानदार हो सकता है। जून 2024 में महिंद्रा से लेकर टाटा और किआ तक की कारें भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती हैं। ऐसे में आपको इन कारों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए। आइये आपको जून में भारत में लॉन्च होने जा रही इन कारों के बारे में बताते हैं।

मारुती सुजुकी डिजायर से लेकर थार 5 डोर तक, जून में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें

Cars Launching In June: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मार्केट है। साथ ही यह मार्केट काफी तेजी से बड़ी भी हो रही है जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा कार कंपनियां इस मार्केट का हिस्सा बन्ना चाहती हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। जून का महीना भारतीय कार मार्केट के लिए काफी शानदार रहने वाला है। जून 2024 में महिंद्रा से लेकर टाटा और किआ की कारें भारत में लॉन्च की जा सकती हैं। SUV से लेकर हैचबैक और इलेक्ट्रिक SUVs भी इस महीने भारत में लॉन्च की जा सकती हैं। आइये आपको इन कारों के बारे में बताते हैं। साथ ही आपको बताते हैं कि इन कारों में आपको कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

टाटा अल्ट्रोज रेसर में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 120 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। अल्ट्रोज i-टर्बो के मुकाबले यह इंजन 10 हॉर्सपावर की अधिक ताकत जनरेट करेगा। नई अल्ट्रोज में आपको 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलती है। आपको बता दें कि यह वही टचस्क्रीन है जो आपको टाटा की नै एसयूवी कारों में देखने को मिलती है। इसके साथ ही आपको कार में 360 डिग्री व्यू वाला नया कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेड सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। यह कार जून के शुरुआती दिनों में लॉन्च की जा सकती है। इस कार को पहले मई में लॉन्च किया जाना था लेकिन बाद में कंपनी इसे जून में लॉन्च करने का फैसला किया है।

Tata Altroz Racer

महिंद्रा 5 डोर थार
हाल ही में नई महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और माना जा रहा है कि इस कार में भी कंपनी रियर-व्हील ड्राइव ऑप्शन प्रदान करेगी। ये वेरिएंट थार 5-डोर का सबसे सस्ता मॉडल होगा। रिपोर्ट के अनुसार नई थार 5-डोर, स्कॉर्पियो N के मजबूत प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जा रही है। 5 दारवाजों वाली नई थार के साथ महिंद्रा दो इंजन विकल्प देगी जिनमें से पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा टर्बो डीजल इंजन हैं। ये वही इंजन है जो मौजूदा मॉडल के साथ मिलते हैं, हालांकि 5-डोर थार में ये दोनों इंजन कुछ ज्यादा दमदार हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को 12-15 जून के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
End Of Feed