Auto Expo में हटा नई Maruti Suzuki e Vitara से पर्दा, हाइटेक फीचर्स से लोडेड SUV

Maruti Suzuki e Vitara Showcased: मारुति सुजुकी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है, इसके अलावा लॉन्च और कीमत में बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इवेंट में कंपनी की ओर से बातया गया है कि नई ई विटारा नैक्सा रिटेल चेन से बेची जाएगी, इसके अलावा जल्द 1000 शहरों को चार्जिंग नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

ंप िटार इलेक््रि यू र्द हट लि

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ने शोकेस की ई विटारा
  • कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार दिखी
  • ऑटो एक्सपो 2025 में हटाया गया पर्दा

Maruti Suzuki e Vitara Showcased:ऑटो एक्सपो 2025 का आगाज हो चुका है और मारुति सुजुकी ने इस इवेंट के पहले ही दिन धमाकेदार एंट्री देर्ज की है। कंपनी ने नई ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटा लिया है जो दिखने में चमचमाती शानदार कार है। मारुति सुजुकी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है, इसके अलावा लॉन्च और कीमत में बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इवेंट में कंपनी की ओर से बातया गया है कि नई ई विटारा नैक्सा रिटेल चेन से बेची जाएगी, इसके अलावा जल्द 1000 शहरों को चार्जिंग नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

दिखने में जोरदार है ई विटारा

मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म पर बनी नई ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन अगले कुछ ही महीनों में शुरू होगा। इसका प्रोडक्शन गुजरात स्थित कंपनी के प्लांट में किया जाएगा और पूरी दुनिया के लिए यहीं कारें बनाई जाएंगी। इसका लुक बहुत जोरदार है जो ईवीएक्स कॉन्सेप्ट से काफी मिलता है। इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए एलईडी लाइट्स, दमदार प्रोफाइल और ऐरो व्हील्स नई ई विटारा के साथ दिए गए हैं।

केबिन तो बिल्कुल हाइटेक

मारुति सुजुकी ने नई ई विटारा को मॉडर्न इंटीरियर दिया है जो आपने पहले कभी किसी मारुति कार में नहीं देखा होगा। इसमें नया कंसोल मिला है जिसपर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इस पैकेज के अंतर्गत आपको और भी कई खूबियां मिलेंगी जिनमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और अलग तरह से लगे एसी वेंट्स आते हैं।

End Of Feed