Maruti Suzuki e Vitara इस तारीख को होगी लॉन्च, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी नई कार
Maruti Suzuki e Vitara New Teaser: कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दिन यानी 17 जनवरी को ये ईवी लॉन्च करेगी। मारुति सुजुकी ई विटारा के साथ 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाने वाला है। जानकारी मिली है कि नई एसयूवी 11 रंगों में पेश की जाएगी जिसमें से 5 रंग डुअल टोन और 6 रंग मोनोटोन होंगे।
कंपनी ने इसका दूसरा टीजर लॉन्च से पहले जारी कर दिया है जिसमें इसकी साफ झलक दिखी है।
- नई मारुति सुजुकी ई विटारा
- 17 जनवरी को होगी लॉन्च
- नई क्रेटा ईवी भी होगी पेश
Maruti Suzuki e Vitara New Teaser: मारुति सुजुकी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में धमाकेदार शुरुआत करने वाली है। यहां ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा लॉन्च की जाने वाली है जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने इसका दूसरा टीजर लॉन्च से पहले जारी कर दिया है जिसमें इसकी साफ झलक दिखी है। कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दिन यानी 17 जनवरी को ये ईवी लॉन्च करेगी। मारुति सुजुकी ई विटारा के साथ 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाने वाला है। जानकारी मिली है कि नई एसयूवी 11 रंगों में पेश की जाएगी जिसमें से 5 रंग डुअल टोन और 6 रंग मोनोटोन होंगे।
दिखने में जोरदार ई विटारा
मारुति सुजुकी संभवतः ऑटो एक्सपो में ही इस कार की कीमत बताएगी। इसे बहुत अच्छे लुक में तैयार किया गया है। इसके अगले और पिछले हिस्से में ट्राई स्लैश एलईडी डीआरएल लगाए गए हैं। एडब्ल्यूडी वर्जन में आपको 19 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, वहीं पिछले डोर हैंडर पुरानी स्विफ्ट जैसे दिख रहे हैं।
फीचर्स से लबालब केबिन
मारुति सुजुकी ने इसके केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। अगर कीमत आकर्षक होगी तो मुकाबले में दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स के लिए ये चिंताजनक हो सकता है।
ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले हुआ Hyundai Creta EV की रेंज का खुलासा, फुल चार्ज में इतना चलेगी SUV
एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे
सेफ्टी के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दमदार है, इसके साथ साइड और कुशन एयरबैग्स मिले हैं। इसे हीटेड मिरर्स और कुछ एडीएएस फीचर्स भी मिलेंगे जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट शामिल हैं। कुल मिलाकर ये कार भी मारुति सुजुकी की ताजा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग को आगे बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि मारुति की नई डिजायर को हाल में ग्लोबल एनकैप 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
पिछले यात्रियों की मौज
एसयूवी के साथ स्प्लिट फोल्डिंग अरेंजमेंट मिला है, इसके साथ सभी यात्रियों के लिए थ्री पॉइंट सीटबेल्ट और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट भी मिला है। मारुति सुजुकी ई विटारा का ग्राउंड क्लीयरेंस भी जोरदार है जिससे इसे कच्चे रास्तों और दुर्गम ट्रैक्स पर आसानी से चलाया जा सकता है। यानी शहरी के साथ-साथ पहाड़ी रास्तों पर भी ये आसानी से चलेगी।
ये भी पढ़ें : भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी 2025 Kia Carens! जानें कितनी बदल गई सस्ती MPV
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
हमारा अनुमान है कि कंपनी भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपये रखेगी, वहीं एडब्ल्यूडी का दाम 30 लाख के आस-पास होगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी को 49 और 61 किलोवाट-आर बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि दमदार बैटरी पैक के साथ ई विटारा 500 किमी से ज्यादा रखेगी।
कितनी हो सकती है कीमत!
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार यानी ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी के 49 किलोवाट-आर बैटरी पैक की कीमत करीब 20 लाख रुपये होगी। 61 किलोवाट-आर बैटरी पैक की कीमत 25 लाख और ई-ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी वर्जन की कीमत 30 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है। मुकाबले के हिसाब से कंपनी इसकी कीमत को और भी आकर्षक बना सकती है।
जोरदार होगा इसका मुकाबला
नई मारुति ई विटारा का देश के इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में दमदार मुकाबला होने वाला है। इसकी टक्कर टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी के साथ आगामी क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 05 से शुरू होने वाली है। बता दें कि महिंद्रा बीई6 का भी माहौल जोरदार बना हुआ है। इसके अलावा ह्यून्दे क्रेटा ईवी और ई विटारा का मुकाबला तो भारत मोबिलिटी एक्सपो से ही शुरू हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ पहुंचाएगी नई Hyundai Creta EV, जानें कब लॉन्च होगी
40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर
होंडा टू-व्हीलर्स के लिए जोरदार रहा 2024, अब तक देश में बिक चुके 6 करोड़ से ज्यादा वाहन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited