थकने का नाम नहीं ले रही Maruti Suzuki Ertiga, बन गई 10 लाख परिवारों की सवारी

Maruti Suzuki Ertiga Sales: Maruti Suzuki ने 2012 में पहली बार Ertiga MPV को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। अब अर्टिगा सबसे तेजी से 10 Lakh बिक्री वाली कार बन गई है। इसे फ्लीट सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

8.69 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत वाली अर्टिगा इस सेगमेंट का 37.5 प्रतिशत हिस्सा रखती है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी अर्टिगा का नया कारनामा
  • बनी 10 लाख ग्राहक जुटाने वाली MPV
  • सबसे तेजी में पार किया ये बड़ा आंकड़ा

Maruti Suzuki Ertiga 10 Lakh Sales: मारुति सुजुकी अर्टिगा का मार्केट पर एकतरफा दबदबा जारी है और कंपनी लगातार जोरदार डिमांड इस एमपीवी के लिए हासिल कर रही है। अब मारुति ने जानकारी दी है कि 2012 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार को 10 लाख भारतीय ग्राहकों ने खरीद लिया है। ये देश की नंबर 1 कार है जिसने सबसे तेजी से 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। 8.69 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत वाली अर्टिगा इस सेगमेंट का 37.5 प्रतिशत हिस्सा रखती है। बता दें कि फ्लीट मार्केट यानी टैक्सी के लिए अर्टिगा पसंदीदा विकल्प है और इसे यात्राओं के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है।

संबंधित खबरें

मौजूदा मॉडल की डिमांड

मारुति सुजुकी अर्टिगा के मौजूदा मॉडल को 2022 की शुरुआत में लाया गया था। ये पहली बार था जब मारुति सुजुकी ने अर्टिगा को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है जो एमपीवी के टॉप मॉडल जैडएक्सआई के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया है फिर भी इतनी जोरदार डिमांड बरकरार है। अर्टिगा को 4 मुख्य ट्रिम्स और 11 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इनमें से तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं। ये ऑटोमैटिक वेरिएंट्स - वीएक्सआई, जैडएक्सआई और जैडएक्सआई प्लस, वहीं सीएनजी किटा दोनों टॉप मॉडल्स को मिली है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Creta और Brezza की टेंशन बढ़ाने को तैयार है Tata Motors, जल्द लॉन्च करेगी New Curvv SUV

संबंधित खबरें
End Of Feed