ना नया मॉडल और ना ही कोई बदलाव, फिर भी लाइन लगाकर ये कार खरीद रहे ग्राहक

Maruti Suzuki ने 15 अप्रैल 2022 को नई Ertiga भारत में लॉन्च की थी जिसके बाद से अब तक इस एमपीवी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बावजूद इसके, ग्राहक लाइन लगाकर इस कार की बुकिंग में जुटे हुए हैं।

क्स के लिए अर्टिगा पसंदीद िकल और इसे ातराओ के लिए खूब स्तेाल िया जाता है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा
  • दिसंबर तक मिलीं 67,000 बुकिंग
  • भारत में अब भी जोरदार डिमांड

Maruti Suzuki Ertiga Bookings: मारुति सुजुकी अर्टिगा का क्रेज भारतीय मार्केट में कम होता नजर नहीं आ रहा है। भले ही मुकाबले में आ चुकी किआ कारेंस अच्छा प्रदर्शन कर रही हो, लेकिन अब भी अर्टिगा ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। हाल में जानकारी मिल है कि दिसंबर 2023 तक अर्टिगा के लिए 67,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिली हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने ये भी बताया है कि अर्टिगा के सीएनजी मॉडल का वेटिंग पीरियड इसके पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कुछ ज्यादा है। बता दें कि फ्लीट मार्केट यानी टैक्सी के लिए अर्टिगा पसंदीदा विकल्प है और इसे यात्राओं के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है।

संबंधित खबरें

मौजूदा मॉडल की डिमांड

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी अर्टिगा के मौजूदा मॉडल को 2022 की शुरुआत में लाया गया था। ये पहली बार था जब मारुति सुजुकी ने अर्टिगा को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है जो एमपीवी के टॉप मॉडल जैडएक्सआई के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया है फिर भी इतनी जोरदार डिमांड बरकरार है। अर्टिगा को 4 मुख्य ट्रिम्स और 11 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इनमें से तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं। ये ऑटोमैटिक वेरिएंट्स - वीएक्सआई, जैडएक्सआई और जैडएक्सआई प्लस, वहीं सीएनजी किटा दोनों टॉप मॉडल्स को मिली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed