क्रैश टेस्ट में टांय-टांय फिस्स निकली Maruti Suzuki Ertiga, मिली 1 सितारा रेटिंग

Maruti Suzuki Ertiga Safety Rating: वयस्कों की सुरक्षा के लिए इस कार को कुल 23.63 अंक और बच्चों की सेफ्टी के लिए 19.40 पॉइंट्स मिले हैं। हालांकि क्रैश टेस्ट रिजल्ट में ड्राइवर और को-पैसेंजर की सिर और गर्दन को बेहतर सुरक्षा मिली है, लेकिन बॉडी का निचला हिस्सा टक्कर में सुरक्षित नहीं पाया गया है।

वयस्कों की सुरक्षा के लिए इस कार को कुल 23.63 अंक और बच्चों की सेफ्टी के लिए 19.40 पॉइंट्स मिले हैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी अर्टिगा सेफ्टी में फिसड्डी
  • ग्लोबल एनकैप ने दी सिंगल स्टार रेटिंग
  • भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV
Maruti Suzuki Ertiga Safety Rating: मारुति सुजुकी अर्टिगा का मार्केट पर एकतरफा दबदबा बना हुआ है, लेकिन सेफ्टी के मामले में एक बार फिर ये एमपीवी फिसड्डी निकली है। हाल में हुए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की सेफ्टी रेटिंग काफी निराशाजनक रही है। ग्लोबल एनकैप ने अर्टिगा एमपीवी को 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। वयस्कों की सुरक्षा के लिए इस कार को कुल 23.63 अंक और बच्चों की सेफ्टी के लिए 19.40 पॉइंट्स मिले हैं। हालांकि क्रैश टेस्ट रिजल्ट में ड्राइवर और को-पैसेंजर की सिर और गर्दन को बेहतर सुरक्षा मिली है, लेकिन बॉडी का निचला हिस्सा टक्कर में सुरक्षित नहीं पाया गया है।

बिक चुकी 10 लाख यूनिट

भले ही इस एमपीवी की रेटिंग शुरू से बहुत अच्छी ना रही हो, लेकिन बिक्री के मामले में अब भी सबसे आगे है। कुछ महीने पहले ही मारुति ने जानकारी दी थी कि 2012 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार को 10 लाख भारतीय ग्राहकों ने खरीद लिया है। ये देश की नंबर 1 कार है जिसने सबसे तेजी से 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। 8.69 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत वाली अर्टिगा इस सेगमेंट का 37.5 प्रतिशत हिस्सा रखती है। हालांकि ये रेटिंग दक्षिण अफ्रीका में बिकने वाली अर्टिगा को मिली है, लेकिन बनती ये भारत में ही है। यहां तक कि फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
End Of Feed