WagonR को पछाड़ ये गाड़ी बनी 2024 की बेस्ट सेलर, बड़े परिवारों की पसंदीदा कार
Maruti Suzuki Ertiga Best Seller 2024: जनवरी से नवंबर 2024 के बीच अर्टिगा ने नया कमाल किया है। कंपनी ने इस दौरान कुल 16.25 लाख से भी ज्यादा वाहन बेचे हैं, पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की कुल बिक्री करीब 16.03 लाख थी। ये 1 फीसदी की मामूली बढ़त साल दर साल बिक्री में दिखाता है। इस बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा की हिस्सेदारी 1,74,035 यूनिट है।
बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा की हिस्सेदारी 1,74,035 यूनिट है।
- मारुति सुजुकी अर्टिगा बनी बेस्ट सेलर
- जनवरी-नवंबर 2024 के बीच की बिक्री
- कंपनी ने बेचे कुल 16.25 लाख वाहन
Maruti Suzuki Ertiga Best Seller 2024: मारुति सुजुकी की अर्टिगा लंबे समय से बड़े भारतीय परिवारों की फेवरेट कार रही है। इसके अलावा फ्लीट सेगमेंट में भी इस पैसा वसूल एमपीवी को खूब पसंद किया जाता है। जनवरी से नवंबर 2024 के बीच अर्टिगा ने नया कमाल किया है। कंपनी ने इस दौरान कुल 16.25 लाख से भी ज्यादा वाहन बेचे हैं, पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की कुल बिक्री करीब 16.03 लाख थी। ये 1 फीसदी की मामूली बढ़त साल दर साल बिक्री में दिखाता है। इस बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा की हिस्सेदारी 1,74,035 यूनिट है। इस एमपीवी ने करीबी मुकाबले में वैगनआर को पछाड़ा है जिसकी कुल 1,73,552 यूनिट ही 11 महीने में बिकी हैं।
Ertiga Best Seller: सेफ्टी में फिसड्डी है अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा का मार्केट पर एकतरफा दबदबा बना हुआ है, लेकिन सेफ्टी के मामले में एक बार फिर ये एमपीवी फिसड्डी निकली है। कुछ महीने पहले हुए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की सेफ्टी रेटिंग काफी निराशाजनक रही है। ग्लोबल एनकैप ने अर्टिगा एमपीवी को 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। वयस्कों की सुरक्षा के लिए इस कार को कुल 23.63 अंक और बच्चों की सेफ्टी के लिए 19.40 पॉइंट्स मिले हैं। हालांकि क्रैश टेस्ट रिजल्ट में ड्राइवर और को-पैसेंजर की सिर और गर्दन को बेहतर सुरक्षा मिली है, लेकिन बॉडी का निचला हिस्सा टक्कर में सुरक्षित नहीं पाया गया है।
Ertiga Best Seller: बिक चुकी 10 लाख यूनिट
भले ही इस एमपीवी की रेटिंग शुरू से बहुत अच्छी ना रही हो, लेकिन बिक्री के मामले में अब भी सबसे आगे है। कुछ महीने पहले ही मारुति ने जानकारी दी थी कि 2012 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार को 10 लाख भारतीय ग्राहकों ने खरीद लिया है। ये देश की नंबर 1 कार है जिसने सबसे तेजी से 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। 8.69 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत वाली अर्टिगा इस सेगमेंट का 37.5 प्रतिशत हिस्सा रखती है। हालांकि ये रेटिंग दक्षिण अफ्रीका में बिकने वाली अर्टिगा को मिली है, लेकिन बनती ये भारत में ही है। यहां तक कि फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें : 7-सीटर Maruti Grand Vitara की टेस्टिंग शुरू, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखेगी!
Ertiga Best Seller: मौजूदा मॉडल की डिमांड
मारुति सुजुकी अर्टिगा के मौजूदा मॉडल को 2022 की शुरुआत में लाया गया था। ये पहली बार था जब मारुति सुजुकी ने अर्टिगा को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है जो एमपीवी के टॉप मॉडल जैडएक्सआई के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया है फिर भी इतनी जोरदार डिमांड बरकरार है। अर्टिगा को 4 मुख्य ट्रिम्स और 11 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इनमें से तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं। ये ऑटोमैटिक वेरिएंट्स - वीएक्सआई, जैडएक्सआई और जैडएक्सआई प्लस, वहीं सीएनजी किटा दोनों टॉप मॉडल्स को मिली है।
Ertiga Best Seller: नया मॉडल तहलका मचाएगा
मारुति सुजुकी ने नई अर्टिगा के साथ इंप्रूव्ड 1.5-लीटर डुअल वीवीटी इंजन दिया है जो इस एमपीवी की क्षमता और किफायत दोनों के हिसाब से तैयार किया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिला है, वहीं 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की जगह अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ने ले ली है। इसके अलावा कंपनी ने यहां पैडल शिफ्टर्स भी दिए हैं। भारत में नई अर्टिगा का मुकाबला रेनॉ ट्राइबर और किआ कारेंस से हो रहा है। मारुति सुजुकी नई अर्टिगा को भी मार्केट में लाएगी जो बिक्री में चार चांद लगा देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Bharat Mobility Global Expo 2025: Sierra ICE और EV के साथ Tata मचाएगी धमाल
आज रात से कर सकेंगे नई Kia Syros की बुकिंग, फरवरी से मिलने लगेगी कार की डिलीवरी
लॉन्च से पहले हुआ Hyundai Creta EV की रेंज का खुलासा, फुल चार्ज में इतना चलेगी SUV
Maruti Suzuki इस SUV पर दे रही 2.65 लाख रुपये तक छूट, जानें किन्हें होगा लाभ
New Honda Activa e और QC की बुकिंग शुरू, बस 1,000 रुपये में अपनी बनाएं गाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited