Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी को नवंबर में शादियों से उम्मीद, जारी रहेगी बिक्री की रफ्तार?

मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने सर्वाधिक मासिक बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है। अब नवंबर महीने में कार की बिक्री को लेकर मारूति सुजुकी ने शादियों से उम्मीद जताई है। कंपनी का कहना है कि नवंबर में होने वाली शादियों की बदौलत कारों की बिक्री में मौजूदा रफ्तार जारी रह सकती है।

मारूति सुजुकी को नवंबर में शादियों से उम्मीद, जारी रहेगी बिक्री की रफ्तार?

Maruti Suzuki: रिकॉर्ड बिक्री वाले अक्टूबर माह के पीछे छूटने के बाद अब देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) नवंबर में ‘‘कुछ लाख शादियों’ के बूते अपनी वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने की उम्मीद कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है। कंपनी ने पिछले महीने 2,02,402 वाहनों की खुदरा बिक्री दर्ज की, जो किसी भी साल में अक्टूबर में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसकी वजह त्योहारी मांग रही। इससे पहले अक्टूबर, 2020 में कंपनी ने 1,91,476 वाहन बेचे थे।

लाखों शादियों से है उम्मीद

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमें बताया गया है कि देशभर में नवंबर में ‘कुछ लाख’ शादियां होने वाली हैं। इसलिए पूरी उम्मीद है कि इससे हमें अपनी खुदरा बिक्री के मामले में भी अच्छी बढ़त मिलेगी।’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कंपनी अगले कुछ माह के दौरान त्योहारी सीजन की बिक्री की रफ्तार को कायम रख पाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें वास्तव में देखना होगा। लेकिन हमें लगता है कि इस बार नवंबर के महीने में काफी संख्या में शादियां हैं। शादियों के लिए दिनों की संख्या लगभग 11 या 12 दिन है जो अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।’’

End Of Feed