होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maruti Suzuki Fronx की 2 लाख यूनिट 17 महीने में बिकीं, बनी ग्राहकों की फेवरेट

Maruti Suzuki Fronx 2 Lakh Sales: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स तेजी से ग्राहकों की फेवरेट बनती जा रही है। अप्रैल 2023 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार की 2 लाख यूनिट कंपनी ने सिर्फ 17 महीनों में ही बेच ली हैं। कंपनी ने 10 महीने में ही इस पैसा वसूल कार की 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया था।

Maruti Suzuki Fronx 2 Lakh SalesMaruti Suzuki Fronx 2 Lakh SalesMaruti Suzuki Fronx 2 Lakh Sales

कंपनी ने 10 महीने में ही इस पैसा वसूल कार की 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया था

मुख्य बातें
  • 2 लाख मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बिकीं
  • 17 महीने में छुआ बिक्री का आंकड़ा
  • ग्राहकों की नई फेवरेट बनी ये कार

Maruti Suzuki Fronx 2 Lakh Sales: मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स ने बहुत तेजी से ग्राहकों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। अप्रैल 2023 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार की 2 लाख यूनिट कंपनी ने सिर्फ 17 महीनों में ही बेच ली हैं। कंपनी ने 10 महीने में ही इस पैसा वसूल कार की 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया था, वहीं 14 महीने बाद इसकी बिक्री 1.50 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी। अब त्योहारी सीजन से ठीक पहले महज 3 महीने में बाकी की 50,000 यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी को विश्वास है कि फेस्टिव सीजन में इस कार की जोरदार बिक्री होने वाली है।

Maruti Suzuki Fronx ADAS

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भारतीय मार्केट में खासी पॉपुलर हो चुकी है और हाल में इसे जापान में भी लॉन्च किया गया है। अब इस किफायती और पैसा वसूल कार को ADAS सूट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे साफ है कि कंपनी अब इस धाकड़ सेफ्ट फीचर वाला वेरिएंट भारत लाया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 की शुरुआती में ADAS और हाइब्रिड इंजन के साथ नई फ्रॉन्क्स भारत में लॉन्च करेगी। हालिया स्पाय फोटो में कार की अगली ग्रिल पर ADAS सेंसर नजर आया है, यानी ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश कर सकती है।

हाइटेक फीचर्स से लैस

अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed