Maruti Suzuki Fronx: कार को मिला नया अपडेट, 15000 ज्यादा खर्च करने पर क्या कुछ मिलेगा खास
मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और भारत में कंपनी की कारों को काफी पसंद भी किया जाता है। मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में से एक है और हाल ही में इसे एक नया अपग्रेड मिला है। कंपनी ने फ्रॉन्क्स का नया डेल्टा+(O) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस नए वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास मिलता है।
कार को मिला नया अपडेट, 15000 ज्यादा खर्च कर मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Maruti Suzuki Fronx: मारुती सुजुकी की कारों को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में से एक है और हाल ही में इस कार को नया अपग्रेड मिला है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने फ्रॉन्क्स का नया डेल्टा+(O) वेरिएंट (Maruti Suzuki Fronx Delta+(O)) लॉन्च किया है। यह एक मिड-स्पेक वेरिएंट है, जो फ्रॉन्क्स के डेल्टा+ और जीटा वेरिएंट के बीच पेश किया गया है। डेल्टा+(O) वेरिएंट की कीमत 8.93 लाख से 9.43 लाख रुपये के बीच है।
फ्रॉन्क्स के नए वेरिएंट में क्या है खास?
फ्रॉन्क्स के डेल्टा+(O) वेरिएंट में आपको डेल्टा+ वेरिएंट वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है। ऐसे में ग्राहकों के पास केवल 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही बचता है। डेल्टा+ वेरिएंट के मुकाबले नया डेल्टा+(O) वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 15,000 रुपये अधिक खर्च करने पड़ते हैं। नए वेरिएंट में आपको कर्टेन एयरबैग मिलते हैं और इस तरह फ्रॉन्क्स के डेल्टा+(O) वेरिएंट में आपको कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कार कंपनियां कर रही हैं स्पेशल ग्लास का इस्तेमाल, कैबिन में रौशनी आएगी गर्मी नहीं
नए वेरिएंट में स्पेयर व्हील है गायब
फ्रॉन्क्स के डेल्टा+(O) वेरिएंट में आपको स्पेयर टायर नहीं मिलता और इस तरह यह फ्रॉन्क्स का इकलौता वेरिएंट है जिसमें स्पेयर टायर उपलब्ध नहीं करवाया गया है। हालांकि कार में आपको टायर रिपेयर किट प्रदान की गई है। कार का 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 89 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है और इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल या फिर ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स का साथ मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
TVS King EV Max भारत में हुआ लॉन्च, 3 लाख से भी कम रखी गई कीमत
Tata Motors जल्द लाएगी हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक, इन रास्तों पर दिखाई देंगे
2025 Honda Livo बाइक भारत में हुई लॉन्च, 83,000 रुपये में मिलेगी पैसा वसूल डील
2025 Hero Xoom 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में हुआ लॉन्च, 87,000 रुपये से कम कीमत
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited