Maruti Suzuki Fronx: कार को मिला नया अपडेट, 15000 ज्यादा खर्च करने पर क्या कुछ मिलेगा खास

मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और भारत में कंपनी की कारों को काफी पसंद भी किया जाता है। मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में से एक है और हाल ही में इसे एक नया अपग्रेड मिला है। कंपनी ने फ्रॉन्क्स का नया डेल्टा+(O) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस नए वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास मिलता है।

कार को मिला नया अपडेट, 15000 ज्यादा खर्च कर मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx: मारुती सुजुकी की कारों को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में से एक है और हाल ही में इस कार को नया अपग्रेड मिला है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने फ्रॉन्क्स का नया डेल्टा+(O) वेरिएंट (Maruti Suzuki Fronx Delta+(O)) लॉन्च किया है। यह एक मिड-स्पेक वेरिएंट है, जो फ्रॉन्क्स के डेल्टा+ और जीटा वेरिएंट के बीच पेश किया गया है। डेल्टा+(O) वेरिएंट की कीमत 8.93 लाख से 9.43 लाख रुपये के बीच है।

फ्रॉन्क्स के नए वेरिएंट में क्या है खास?

फ्रॉन्क्स के डेल्टा+(O) वेरिएंट में आपको डेल्टा+ वेरिएंट वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है। ऐसे में ग्राहकों के पास केवल 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही बचता है। डेल्टा+ वेरिएंट के मुकाबले नया डेल्टा+(O) वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 15,000 रुपये अधिक खर्च करने पड़ते हैं। नए वेरिएंट में आपको कर्टेन एयरबैग मिलते हैं और इस तरह फ्रॉन्क्स के डेल्टा+(O) वेरिएंट में आपको कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं।

End Of Feed