होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मारुति बलेनो को पछाड़ इस कार ने मारी बाजी, सिर्फ 6 महीने में बिक्री 75,000 पार

Maruti Suzuki ने मार्केट में करीब 6 महीने पहले नई Fronx लॉन्च की है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस नई कार ने Baleno को बिक्री में पछाड़ा है और 75,000 लोगों ने इसे अपनी नई सवारी बनाया है।

Maruti Suzuki Fronx SalesMaruti Suzuki Fronx SalesMaruti Suzuki Fronx Sales

मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलर कारों में एक बलेनो हैचबैक को इसने बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की धाकड़ डिमांड
  • 6 महीने में बिक्री पहुंची 75,000 के पार
  • बेस्ट सेलर बलेनो को इसने पछाड़ दिया

Maruti Suzuki Fronx Sales: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है और ये ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स की अब तक 75,000 से ज्यादा यूनिट बेच ली हैं और ये कारनामा बहुत कम समय में इस कार ने कर दिखाया है। कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलर कारों में एक बलेनो हैचबैक को इसने बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

किराए पर भी घर ला सकते हैं

मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन विकल्प भी मुहैया कराया है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के जरिए ग्राहक बिना एसयूवी को खरीदे मासिक किराए पर घर ला सकते हैं। नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 17,378 रुपये मासिक से शुरू होता है जिसमें सभी टैक्स और सर्विस चार्जेस शामिल हैं। इनमें वाहन की कीमत, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस सब शामिल है, आपको बस हर महीने इसका किराया देकर कार इस्तेमाल करते रहना होगा।

सीएनजी मॉडल भी जोरदार

नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है, यही वजह है कि सिर्फ 6 महीने में ही 75,000 से ज्यादा ग्राहकों ने इसे अपनी नई सवारी बनाया है।

End Of Feed