बलेनो जैसी धुरंधर को पछाड़ Maruti Suzuki Fronx बन रही ग्राहकों की फेवरेट

Maruti Suzuki Fronx अब ग्राहकों की नई फेवरेट बनती जा रही है। इसने बुकिंग्स के मामले में ग्राहकों की चहेती बलेनो प्रीमियम हैचबैक को पछाड़ दिया है, बता दें कि ये क्रॉसओवर असल में बलेनो पर ही आधारित है।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को जोरदार बुकिंग मिल रही है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हो रही पॉपुलर
  • बुकिंग के मामले में बलेनो को पछाड़ा
  • जोरदार फीचर्स से लैस है नई एसयूवी

Maruti Suzuki Fronx Bookings: मारुति सुजुकी की कारों को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है, अब कुछ नए मॉडल्स ने पहले से ग्राहकों की पसंदीदा कारों को पछाड़ना शुरू कर दिया है। कुछ महीने पहले लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को जोरदार बुकिंग मिल रही है और इस मामले में नई कार ने बलेनो को पीछे छोड़ दिया है। बलेनो को जहां हर दिन 830 बुकिंग्स मिल रही थी, वहीं फ्रॉन्क्स लॉन्च होने के बाद ये आंकड़ा घटकर 700 से नीचे पहुंच गया। बलेनो पहले से पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक है तो फ्रॉन्क्स में क्या ऐसा खास है जो ग्राहक इसकी ओर खिंचे चले आ रहे हैं। जानें इसके बारे में सब कुछ।

बलेनो हैचबैक पर आधारित

मारुति सुजुकी की नई फ्रॉन्क्स एसयूवी भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट हो चुकी है और अब इसका लॉन्च बहुत नजदीक आ चुका है। कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में नई कार की बिक्री शुरू करेगी। इसे देखते ही आपको मालूम हो जाता है कि ये एसयूवी बलेनो पर आधारित है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं।

जानदार फीचर्स से लैस एसयूवी

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed