Maruti Suzuki Fronx ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सिर्फ 10 महीने में 1 लाख ग्राहकों की सवारी बनी

Maruti Suzuki ने अप्रैल 2023 में ही नई Fronx SUV भारत में लॉन्च की थी और अब तक कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट बेच ली हैं। ये सबसे तेजी से इस आंकड़े को पार करने वाली कार बनी है जो सिर्फ 10 महने में यहां पहुंच गई।

10 महीन ें फ्रन्क्स की 1 लाख यूनि ार मे बे दी है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सुपरहिट
  • 10 महीने में बिक्री 1 लाख पार
  • सबसे तेजी से छुआ ये आंकड़ा

Maruti Suzuki Fronx Sales: मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है और लॉन्च होते ही ये कार मार्केट में सुपरहिट भी हो गई है। कंपनी ने इसे अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था और महज 10 महीने में फ्रॉन्क्स की 1 लाख यूनिट भारत में बेच दी गई हैं। ये सबसे तेजी से इस आंकड़े को पार करने वाली बन गई है। कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलर कारों में एक बलेनो हैचबैक को इसने बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

किराए पर घर ला सकते हैं

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन विकल्प भी मुहैया कराया है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के जरिए ग्राहक बिना एसयूवी को खरीदे मासिक किराए पर घर ला सकते हैं। नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 17,378 रुपये मासिक से शुरू होता है जिसमें सभी टैक्स और सर्विस चार्जेस शामिल हैं। इनमें वाहन की कीमत, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस सब शामिल है, आपको बस हर महीने इसका किराया देकर कार इस्तेमाल करते रहना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed