Maruti Suzuki ने लॉन्च की बिल्कुल नई Fronx SUV, कीमत सुन शोरूम पहुंच जाएंगे

Maruti Suzuki ने भारत में बिल्कुल नई Fronx SUV लॉन्च कर दी है जो Baleno हैचबैक पर आधारित है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो इस साइज की एसयूवी के हिसाब से बहुत आकर्षक है।

ने नई रॉन् यूवी शुरुआती ्सशोरूम की 7.46

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भारत में लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख
  • जोरदार फीचर्स और दमदार लुक मिला

Baleno Based New Maruti Suzuki Fronx SUV Launched In India: ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने भारत में नई फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च कर दी है जो बलेनो हैचबैक पर आधारित है। कंपनी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने फ्रॉन्क्स एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है। मारुति सुजुकी नैक्सा के बैनर तले नई एसयूवी को लॉन्च किया गया है।

मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन विकल्प भी मुहैया कराया है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के जरिए ग्राहक बिना एसयूवी को खरीदे मासिक किराए पर घर ला सकते हैं। नई फ्रॉन्क्स एसयूवी के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 17,378 रुपये मासिक से शुरू होता है जिसमें सभी टैक्स और सर्विस चार्जेस शामिल हैं। इनमें वाहन की कीमत, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस सब शामिल है, आपको बस हर महीने इसका किराया देकर कार इस्तेमाल करते रहना होगा।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed