महीने भर के अंदर New Dzire को मिलीं 30,000 से ज्यादा बुकिंग, ये वेरिएंट बना फेवरेट

2025 Maruti Suzuki Dzire: जानकारी मिली है कि इसका जेडएक्सआई वेरिएंट ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है और कार की कुल बिक्री का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा इसी से आया है। कंपनी ने 11 नवंबर को इसकी बुकिंग लेना शुरू किया था और अब तक इसे 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

का की कु बि्री का 50 प्रतिशत से ज्ादा हि्सा ZXi से आय है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी डिजायर सुपरहिट
  • 1 महीने से कम में 30000 बुकिंग
  • जेडएक्सआई वेरिएंट बना फेवरेट

2025 Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी ने हाल में नई डिजायर आकर्षक कीमत पर लॉन्च की है। 6.79 लाख रुपये शुरुआती दाम पर इस कार को खरीदा जा सकता है। इसकी स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं, खासतौर पर नई जनरेशन डिजायर का चेहरा काफी बदल गया है। अब जानकारी मिली है कि इसका जेडएक्सआई वेरिएंट ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है और कार की कुल बिक्री का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा इसी से आया है। कंपनी ने 11 नवंबर को इसकी बुकिंग लेना शुरू किया था और अब तक इसे 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

4 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई कार

नई जनरेशन डिजायर को 4 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में लॉन्च किया है। नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर के साथ 1.2-लीटर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। ये 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आया है जो 80 बीएचपी ताकत और 112 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुतुकी ने इस कार को सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है जिसमें इंजन की ताकत घटकर 68 बीएचपी और 102 एनएम रह जाती है। हालांकि ये करीब 34 किमी/किग्रा तक माइलेज भी देता है।

End Of Feed