इनोवा-अर्टिगा नहीं, इस SUV को खरीदने के लिए लाइन लगा रहे ग्राहक

Maruti Suzuki ने पिछले साल त्योहारों के सीजन में ही नई Grand Vitara SUV भारत में लॉन्च की है जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. इस SUV को अब तक 91,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और लंबी वेटिंग भी अनुमानित है.

Maruti Suzuki Grand Vitara SUV Bookings

अब ग्राहकों को नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की खरीद पर लंबी वेटिंग मिलने वाली है.

मुख्य बातें
  • मारुति ग्रैंड विटारा की बंपर डिमांड
  • करीब 1 लाख लोगों ने कराई बुक
  • लंबे वेटिंग पीरियड की भी संभावना

Maruti Suzuki Grand Vitara Bookings And Waiting: मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च होते ही हिट हो गई है. केबिन में जोरदार स्पेस से लेकर हाइटेक फीचर्स और शानदार लुक के चलते इसे खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि अब करीब 1 लाख ग्राहक इसकी बुकिंग करा चुके हैं और एसयूवी मिलने का इंतजार करा रहे हैं. भारी डिमांड का सीधा मतलब ये है कि अब ग्राहकों को नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की खरीद पर लंबी वेटिंग मिलने वाली है. तो अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो नजदीकी मारुति डीलरशिप पर संपर्क कर वेटिंग की जानकारी जरूर लें.

दिखने में कैसी है नई ग्रैंड विटारा

एसयूवी के अगले हिस्से में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है. यहां प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिले हैं जो एलईडी डीआरएल के साथ आए हैं. पिछले हिस्से पर नजर डालें तो यहां पतला एलईडी टेललैंप मिला है. कंपनी ने ग्रैंड विटारा को 6 सिंगल और 3 डुअल टोन रंगों में पेश किया है. साइज की बात करें तो ये एसयूवी 4,345 मिमी लंबी, 1,795 मिमी चौड़ी और इसका व्हीलबेस 2,600 मिमी है.

इंटीरियर और फचर्स भी प्रीमियम

मारुति सुजुकी ने नई ग्रैंड विटारा के इंटीरियर को ब्लैक और ब्राउन थीम में पेश किया है. सीट्स को नकली ब्लैक लेदर के साथ शैंपेन गोल्ड एक्सेंट में पेश किया है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में मिलेंगे. इसके अलावा स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट को सिल्वर एक्सेंट के सीट कवर्स मिलेंगे. ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी है जिसके साथ पैनोरमिक सनरूफ दी गई है. यहां हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलेगी.

9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

बाकी फीचर्स में एंबिएंट लाइटिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और यूएसबी पोर्ट्स जैसे अन्य फीचर्स शामिन हैं. इसके अलावा एसयूवी के केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है. सेफ्ट के लिए यहां 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

इंजन के विकल्प भी हैं जोरदार

नई ग्रैंड विटारा के साथ दो इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन शामिल हैं. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन को टोयोटा द्वारा डेवेपल किया गया है. एसयूवी का माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 पीएस और 135 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये 21.11 किमी/लीटर माइलेज देती है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 115 पीएस बनाता है और कंपनी ने इसे सिर्फ ईसीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. मारुति सुजुकी का दावा है कि ये एसयूवी इस क्लास का सबसे अच्छा माइलेज देती है जो करीब 28 किमी/लीटर चलती है.

ऑल ग्रिप, ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक

ग्राहकों को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ सुजुकी का ऑल ग्रिप ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा जो चार ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है. इनमें ऑटो, स्नो, रॉक और सैंड शामिल हैं. ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइड इस सेगमेंट की अकेली एसयूवी हैं जिनके साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए 19.65 लाख रुपये तक जाती है, वहीं सीएनजी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख से 14.84 लाख रुपये तक जाती है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited