इनोवा-अर्टिगा नहीं, इस SUV को खरीदने के लिए लाइन लगा रहे ग्राहक

Maruti Suzuki ने पिछले साल त्योहारों के सीजन में ही नई Grand Vitara SUV भारत में लॉन्च की है जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. इस SUV को अब तक 91,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और लंबी वेटिंग भी अनुमानित है.

अब ग्राहकों को नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की खरीद पर लंबी वेटिंग मिलने वाली है.

मुख्य बातें
  • मारुति ग्रैंड विटारा की बंपर डिमांड
  • करीब 1 लाख लोगों ने कराई बुक
  • लंबे वेटिंग पीरियड की भी संभावना

Maruti Suzuki Grand Vitara Bookings And Waiting: मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च होते ही हिट हो गई है. केबिन में जोरदार स्पेस से लेकर हाइटेक फीचर्स और शानदार लुक के चलते इसे खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि अब करीब 1 लाख ग्राहक इसकी बुकिंग करा चुके हैं और एसयूवी मिलने का इंतजार करा रहे हैं. भारी डिमांड का सीधा मतलब ये है कि अब ग्राहकों को नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की खरीद पर लंबी वेटिंग मिलने वाली है. तो अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो नजदीकी मारुति डीलरशिप पर संपर्क कर वेटिंग की जानकारी जरूर लें.

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG

दिखने में कैसी है नई ग्रैंड विटारा

End Of Feed