इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में लॉन्च के बाद अब तक इसकी 2.5 लाख यूनिट बेचने का मुकाम हासिल का लिया है। मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी पर त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी बढ़ाकर डिस्काउंट दिया है। ग्रैंड विटारा के पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.85 लाख रुपये तक छूट मिली है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Sales Milestone

कंपनी ने सितंबर 2022 में लॉन्च के बाद अब तक इसकी 2.5 लाख यूनिट बेचने का मुकाम हासिल का लिया है।

मुख्य बातें
  • मारुति ग्रैंड विटारा की 2.5 लाख बिक्री
  • सितंबर 2022 में लॉन्च हुई थी ये एसयूवी
  • पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड ग्रैंड विटारा

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है जिसकी बिक्री अब बड़े आंकड़े तक पहुंच गई है। कंपनी ने सितंबर 2022 में लॉन्च के बाद अब तक इसकी 2.5 लाख यूनिट बेचने का मुकाम हासिल का लिया है। मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी पर त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी बढ़ाकर डिस्काउंट दिया है। ग्रैंड विटारा के पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.85 लाख रुपये तक छूट मिली है, वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर ग्राहक 1.58 लाख तक बचा सकते हैं। इसके अलावा एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट पर आपको 1.38 लाख रुपये तक फायदा मिल रहा है।

दिखने में कैसी है नई ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा दिखने में बहुत अच्छी एसयूवी है जिसके अगले हिस्से में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। यहां प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिले हैं जो एलईडी डीआरएल के साथ आए हैं। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो यहां पतला एलईडी टेललैंप मिला है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा को 6 सिंगल और 3 डुअल टोन रंगों में पेश किया है। साइज की बात करें तो ये एसयूवी 4,345 मिमी लंबी, 1,795 मिमी चौड़ी और इसका व्हीलबेस 2,600 मिमी है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी है।

इंटीरियर और फचर्स भी प्रीमियम

मारुति सुजुकी ने नई ग्रैंड विटारा के इंटीरियर को ब्लैक और ब्राउन थीम में पेश किया है। सीट्स को नकली ब्लैक लेदर के साथ शैंपेन गोल्ड एक्सेंट में पेश किया है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में मिलेंगे। इसके अलावा स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट को सिल्वर एक्सेंट के सीट कवर्स मिलेंगे। ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी है जिसके साथ पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। यहां हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV

9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

बाकी फीचर्स में एंबिएंट लाइटिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और यूएसबी पोर्ट्स जैसे अन्य फीचर्स शामिन हैं। इसके अलावा एसयूवी के केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए यहां 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन के विकल्प भी हैं जोरदार

नई ग्रैंड विटारा के साथ दो इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन को टोयोटा द्वारा डेवेपल किया गया है। एसयूवी का माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 पीएस और 135 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये 21.11 किमी/लीटर माइलेज देती है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 115 पीएस बनाता है और कंपनी ने इसे सिर्फ ईसीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। मारुति सुजुकी का दावा है कि ये एसयूवी इस क्लास का सबसे अच्छा माइलेज देती है जो करीब 28 किमी/लीटर चलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited