Maruti Suzuki Grand Vitara का नया Dominion Edition लॉन्च, त्योहारी सीजन में नया ऑप्शन

Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition: मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर ग्रैंड विटारा एसयूवी का नया डौमिनियन लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध इस स्पेशल एडिशन की कीमत इन तीनों वेरिएंट्स के स्टैंडर्ड मॉडल से क्रमशः 48,599 रुपये, 49,999 रुपये और 52,699 रुपये ज्यादा है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition

ग्रैंड विटारा के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स पर आपको डौमिनियन वेरिएंट पेश किया गया है।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डौमिनियन एडिशन
  • त्योहारी सीजन में लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन
  • SUV को मिला नया स्टाइलिंग किट आकर्षक
Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition: मारुति सुजुकी ने त्योहारी सीजन शुरू होते ही ग्राहकों के बीच पॉपुलर ग्रैंड विटारा एसयूवी का नया डौमिनियन लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध इस स्पेशल एडिशन की कीमत इन तीनों वेरिएंट्स के स्टैंडर्ड मॉडल से क्रमशः 48,599 रुपये, 49,999 रुपये और 52,699 रुपये ज्यादा है। ग्रैंड विटारा के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स पर आपको डौमिनियन वेरिएंट पेश किया गया है। इसके शानदार लुक में इन खास अपग्रेड्स से चार चांद लग गए हैं। बता दें कि ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वेरिएंट पर स्पेशल एडिशन नहीं मिलेगा।

कितना स्पेशल है डौमिनियन एडिशन

मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के डौमिनियन लिमिटेड एडिशन को फ्रंट बंपर एक्सटेंडर, रियर स्किड प्लेट, प्रीमियम बॉडी कवर, प्रीमियम कार केयर किट, डोर वाइसर, फ्रंट स्किड गार्निश, ओआरवीएम गार्निश, हेडलैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, टेललैंप गार्निश, बैक डोर गार्निश, ऑल वेदर 3डी मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग किट - ल्यूक्स डाउन वुड, नैक्सा कुशन, प्लास्टिक स्कफ पर डोर सिल गार्ड, ट्रंक सिल लोडिंग प्रोटेक्शन, 3डी बूट मैट, साइड स्टेप और सीट कवर्स इसके नए स्टाइलिंग किट में दिए गए हैं।

किस वेरिएंट की कीमत कितनी

ग्रैंड विटारा डौमिनियन लिमिटेड एडिशन को इकलौता 103 एचपी ताकत जनरेट करने वाला 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, सीएनजी वर्जन में इस इंजन की पावर 88 एचपी रह जाती है। ग्रैंड विटारा पेट्रोल के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं, इसमें मैनुअल वेरिएंट ऑल व्हील ड्राइव के साथ आता है। भारतीय मार्केट में ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है, वहीं सीएनजी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13.15 लाख रुपये से शुरू होती है। टॉप मॉडल एडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 17.01 लाख रुपये है। इसके अलावा पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 18.43 लाख रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited