मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा पर मिल रहा बम्पर ऑफर, बचेंगे 14,000 से 1 लाख रुपये

मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। भारत में मारुती सुजुकी की SUV, ग्रैंड विटारा को काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल मारुती अपनी इस SUV पर बम्पर ऑफर प्रदान कर रही है और अगर अभी आप कार खरीदते हैं तो आपको 14,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। आइये जानते हैं कैसे?

Maruti Suzuki Grand Vitara Discount

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा पर मिल रहा बम्पर ऑफर

Maruti Suzuki Grand Vitara Discount: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और देश भर में कंपनी की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक SUV ग्रैंड विटारा है जिसे भारत में काफी बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। मारुती अपनी इस पॉपुलर SUV पर बम्पर ऑफर प्रदान कर रही है और अगर आप अभी ग्रैंड विटारा खरीदते हैं तो आपको 14,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस डिस्काउंट का फायदा कस्टमर्स केवल 30 जून 2024 तक ही उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कार के कौन से वेरिएंट्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

वेरिएंटडिस्काउंट
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट1 लाख 4 हजार
डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट64,000
जीटा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट74,000
एल्फा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट74,000
सिग्मा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट34,000
CNG वेरिएंट14,000

इन वेरिएंट्स पर मिलेगा ऑफर

कंपनी द्वारा ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के साथ-साथ माइल्ड हाइब्रिड डेल्टा, जीटा, एल्फा और सिग्मा वेरिएंट्स पर भी यह ऑफ़र प्रदान किया जा रहा है। इतना ही नहीं, CNG वेरिएंट खरीदने की इच्छा रखने वाले कस्टमर्स भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से महंगे हो जायेंगे हीरो के बाइक-स्कूटर, कीमत में इतना होगा इजाफा

किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट?

आइये जानते हैं कि कार के किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है:

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 50,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 3 साल की अतिरिक्त वारंटी दी जा रही है। इसके साथ ही कार का यह मॉडल खरीदने पर आप 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं और कॉर्पोरेट डिस्काउंट समेत आपको 4000 रुपये रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है। इस तरह कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर कुल 1 लाख 4 हजार रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है।

डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड: ग्रैंड विटारा के डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट 30,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस तरह कार के डेल्टा स्मार्ट वेरिएंट पर कुल 64,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

जीटा और एल्फा माइल्ड हाइब्रिड: ग्रैंड विटारा के जीटा और एल्फा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है। इस तरह कार के जीटा और एल्फा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट पर कुल 74,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

सिग्मा और CNG वेरिएंट: ग्रैंड विटारा के सिग्मा और CNG वेरिएंट पर सबसे कम डिस्काउंट मिल रहा है। कार के सिग्मा वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट तो वहीं CNG वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही दोनों वेरिएंट्स पर कुल 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह कार के सिग्मा वेरिएंट पर कुल 34,000 तो CNG वेरिएंट पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited