मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा पर मिल रहा बम्पर ऑफर, बचेंगे 14,000 से 1 लाख रुपये

मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। भारत में मारुती सुजुकी की SUV, ग्रैंड विटारा को काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल मारुती अपनी इस SUV पर बम्पर ऑफर प्रदान कर रही है और अगर अभी आप कार खरीदते हैं तो आपको 14,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। आइये जानते हैं कैसे?

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा पर मिल रहा बम्पर ऑफर

Maruti Suzuki Grand Vitara Discount: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और देश भर में कंपनी की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक SUV ग्रैंड विटारा है जिसे भारत में काफी बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। मारुती अपनी इस पॉपुलर SUV पर बम्पर ऑफर प्रदान कर रही है और अगर आप अभी ग्रैंड विटारा खरीदते हैं तो आपको 14,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस डिस्काउंट का फायदा कस्टमर्स केवल 30 जून 2024 तक ही उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कार के कौन से वेरिएंट्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

वेरिएंटडिस्काउंट
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट1 लाख 4 हजार
डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट64,000
जीटा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट74,000
एल्फा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट74,000
सिग्मा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट34,000
CNG वेरिएंट14,000

इन वेरिएंट्स पर मिलेगा ऑफर

कंपनी द्वारा ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के साथ-साथ माइल्ड हाइब्रिड डेल्टा, जीटा, एल्फा और सिग्मा वेरिएंट्स पर भी यह ऑफ़र प्रदान किया जा रहा है। इतना ही नहीं, CNG वेरिएंट खरीदने की इच्छा रखने वाले कस्टमर्स भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

End Of Feed