Price Hike: 2023 की शुरुआत में ग्राहकों को झटका, Maruti Suzuki ने बढ़ाए सभी कारों के दाम
नया साल शुरू होते ही Maruti Suzuki ने अपनी सभी वाहनों की कीमत लगभग 1.1 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. कंपनी ने 16 जनवरी 2023 से बढ़ी हुई कीमत लागू कर दी है और लागत मूल्य में बढ़ोतरी को वजह ठहराया है.
महंगाई बढ़ने के चलते कीमत में इजाफे का कुछ हिस्सा ग्राहकों के पाले में डाला जा रहा है.
- Maruti Suzuki कारें फिर महंगी
- 16 जनवरी से लागू हुई नई कीमत
- 1.1 % तक बढ़े सभी कारों के दाम
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी ने नया साल शुरू होने के कुछ ही दिन बाद ग्राहकों को झटका दिया है, कंपनी ने अपने सभी वाहनों की कीमत करीब 1.1 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. बढ़ी हुई ये कीमत 16 जनवरी 2023 से लागू कर दी गई है और बीते कई सालों से चली आ रही वजह को मारुति सुजुकी ने फिर दोहराया है, महंगाई और लागत मूल्य में इजाफा. अपने पिछले बयान में कंपनी ने कहा था कि कीमत घटाने के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं, वहीं कीमत को बहुत कम मात्रा में बढ़ाया जाता है. लेकिन अब महंगाई बढ़ने के चलते कीमत में इजाफे का कुछ हिस्सा ग्राहकों के पाले में डाला जा रहा है.
कंपनियों ने बना लिया है पैटर्न
बीते कई सालों पर ध्यान दें तो लगभग सभी वाहन निर्माता एक पैटर्न पर चल रहे हैं और साल की शुरुआत के साथ वित्त वर्ष की शुरुआत में सभी कंपनियों अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा देती हैं. लागत मूल्य में बढ़ोतरी और महंगाई का हवाला देकर सभी कंपनियां एक सुर में आगे बढ़ती हैं. बता दें कि बढ़ती ब्याज दर और वैश्विक मंदी आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय ऑटोमोबाइल सैक्टर पर आपना असर दिखा सकती है.
अच्छा होगा साल 2023!
कीमत बढ़ाए जाने पर मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा, "दाम बढ़ने से बिक्री पर हमेशा बुरा असर पड़ता है. लेकिन इस बार लागत मूल्य बढ़ने और फॉरेन एक्सचेंज के चलते इसका क्या असर पड़ेगा ये हमें नहीं पता." हालांकि उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीनों में कार इंडस्ट्री पटरी पर लौटी है और 2023 में सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज भी खत्म हो सकता है. कुल मिलाकर 2022 के मुकाबले बिक्री के मामले में साल 2023 बेहतर होगा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited