Price Hike: 2023 की शुरुआत में ग्राहकों को झटका, Maruti Suzuki ने बढ़ाए सभी कारों के दाम

नया साल शुरू होते ही Maruti Suzuki ने अपनी सभी वाहनों की कीमत लगभग 1.1 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. कंपनी ने 16 जनवरी 2023 से बढ़ी हुई कीमत लागू कर दी है और लागत मूल्य में बढ़ोतरी को वजह ठहराया है.

महगा बढ़न के लते कीमत ें इजा का हिस्सा ग्ाहको के पाले मे डा जा रहा है.

मुख्य बातें
  • Maruti Suzuki कारें फिर महंगी
  • 16 जनवरी से लागू हुई नई कीमत
  • 1.1 % तक बढ़े सभी कारों के दाम

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी ने नया साल शुरू होने के कुछ ही दिन बाद ग्राहकों को झटका दिया है, कंपनी ने अपने सभी वाहनों की कीमत करीब 1.1 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. बढ़ी हुई ये कीमत 16 जनवरी 2023 से लागू कर दी गई है और बीते कई सालों से चली आ रही वजह को मारुति सुजुकी ने फिर दोहराया है, महंगाई और लागत मूल्य में इजाफा. अपने पिछले बयान में कंपनी ने कहा था कि कीमत घटाने के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं, वहीं कीमत को बहुत कम मात्रा में बढ़ाया जाता है. लेकिन अब महंगाई बढ़ने के चलते कीमत में इजाफे का कुछ हिस्सा ग्राहकों के पाले में डाला जा रहा है.

कंपनियों ने बना लिया है पैटर्न

बीते कई सालों पर ध्यान दें तो लगभग सभी वाहन निर्माता एक पैटर्न पर चल रहे हैं और साल की शुरुआत के साथ वित्त वर्ष की शुरुआत में सभी कंपनियों अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा देती हैं. लागत मूल्य में बढ़ोतरी और महंगाई का हवाला देकर सभी कंपनियां एक सुर में आगे बढ़ती हैं. बता दें कि बढ़ती ब्याज दर और वैश्विक मंदी आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय ऑटोमोबाइल सैक्टर पर आपना असर दिखा सकती है.

End Of Feed