Maruti Suzuki Brezza खरीदने वाले हैं तो बढ़ा लें आपना बजट, एसयूवी की कीमत में इजाफा

Maruti Suzuki ने पिछले महीने घोषणा करने के बाद अब अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने Brezza SUV की कीमत में 10,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है जो वेरिएंट पर निर्भर करती है, कुछ वेरिएंट को कोई असर नहीं पड़ा है।

ब्रेज सबकॉम्पैक् एसयूव कीम मे 10,000 रुपय बढ़ोतर

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत बढ़ी
  • 10,000 रुपये तक महंगी हुई SUV
  • कुछ वेरिएंट के दाम में बदलाव नहीं

Maruti Suzuki Brezza Price Hike: मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जाती हैं और कंपनी कई मॉडल्स अलग-अलग रेंज में बेचती है। पिछले महीने ही मारुति ने कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था और अब इनके बढ़े हुए दाम भी सामने आने लगे हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा की बात करें तो कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में 10,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। यहां जेएक्सअई, जेएक्सअई डुअल टोन, जेएक्सअई सीएनजी, जेएक्सअई सीएनजी डुअल टोन, जेएक्सअई प्लस और जेएक्सअई प्लस डुअल टोन के दाम बढ़े हैं, वहीं बाकी वेरिएंट्स पुरानी कीमत पर बिक रहे हैं।

हाल में आया हाइब्रिड मैनुअल

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक के साथ हाइब्रिड कारों का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है और मारुति सुजुकी ने इसी राह में एक मॉडल की वापसी की है। कंपनी खामोशी से ब्रेजा के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को अब मैनुअल गियरबॉक्स के साथ वापस ले आई है। मारुति सुजुकी ने जुलाई 2023 में इस वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी थी जिसकी वापसी भारतीय मार्केट में हुई है। नई मारुति सुजुकी ब्रेजा माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल को एसयूवी के सिर्फ महंगे वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 11.05 लाख रुपये से शुरू होती है।

End Of Feed