होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मारुति सुजुकी इंविक्टो खरीदना हुआ अब महंगा, जानें इस एमपीवी की नई शुरुआती कीमत

Maruti Suzuki ने अपनी सबसे महंगी Invicto MPV की कीमत में 50,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है। इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित मारुति इंविक्टो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 25.21 लाख रुपये हो गई है।

Maruti Suzuki Invicto Price HikeMaruti Suzuki Invicto Price HikeMaruti Suzuki Invicto Price Hike

दाम में बढ़ोतरी के बाद इस एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 25.21 लाख रुपये हो गई है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी इंविक्टो हुई महंगी
  • 50,000 रुपये तक बढ़ गया दाम
  • 25.21 लाख नई शुरुआती कीमत

Maruti Suzuki Invicto Price Hike: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी एमपीवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, इंविक्टो अब 50,000 रुपये महंगी हो गई है। दाम में बढ़ोतरी के बाद इस एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 25.21 लाख रुपये हो गई है। मारुति सुजुकी इंविक्टो दो वेरिएंट्स जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है, इनमें से पहले वेरिएंट की कीमत में 39,000 रुपये का इजाफा हुआ है, वहीं दूसरा वेरिएंट 50,000 रुपये महंगा हो गया है। इनके अलावा मिस्टिक रंग के लिए आपको सामान्य से 9,500 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

एसयूवी कर रहीं जोरदार प्रदर्शन

मारुति सुजुकी देश के एसयूवी सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रही है जिसमें ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रॉन्क्स शामिल हैं। बता दें कि प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंविक्टो का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस से होने वाला है जिनका मार्केट में दबदबा है। यहां और भी कई गाड़ियां पहले से इस मुकाबले में मौजूद हैं, लेकिन सालों से टोयोटा इनोवा के सामने कोई नहीं टिक पाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मारुति सुजुकी इंविक्टो इस सेगमेंट में बड़़े प्राइस टैग के साथ कैसा प्रदर्शन करती है।

End Of Feed