Swift से Dzire और Celerio से WagonR तक, Maruti ने बढ़ाई इन कारों की कीमत

Maruti Suzuki ने भारतीय मार्केट में खूब बिकने वाली अपनी चुनिंदा कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इन कारों में Swift से लेकर Dzire और Celerio से लेकर WagonR तक शामिल हैं। बढ़ी हुई कीमत अप्रैल से लागू हो गई है।

Maruti Suzuki Hikes Prices Of Its Popular Cars In India

अप्रैल 2023 से कंपनी ने बढ़ी हुई कीमत लागू कर दी है।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ने बढ़ाई कारों की कीमत
  • वैगनआर से स्विफ्ट तक महंगी हुई कारें
  • 15,000 रुपये तक बढ़ाए गए इनके दाम

Maruti Suzuki Hikes Price Of Its Popular Cars In India: मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में अपनी सस्ती कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने स्विफ्ट, सेलेरियो, वैगनआर और डिजायर के दाम में 15,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। अप्रैल से कंपनी ने बढ़ी हुई कीमत लागू कर दी है जिसके अंतर्गत इन कारों की कीमत में सबसे कम 1,500 रुपये का इजाफा किया गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं किस कार की कीमत में कंपनी ने कितना इजाफा किया है। बता दें कि कम ही हमने आपको जानकारी दी थी कि सिआज और एक्सएल6 की कीमत बढ़ा दी गई हैं।

1,500 रुपये बढ़ी वैगनआर की कीमत

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक वैगनआर की कीमत में 1,500 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये हो गई है जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.40 लाख रुपये तक जाती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो भी हुई महंगी

मारुति सुजुकी ने नई सेलेरियो हैचबैक की कीमत में 1,500 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये हो गई है। कार के टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस एएमटी के लिए ये कीमत 7.14 लाख रुपये तक जाती है।

स्विफ्ट की कीमत 5,000 रुपये बढ़ी

मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की चहेती स्विफ्ट हैचबैक की कीमत 5,000 रुपये बढ़ा दी है। अब अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आपको 5.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत अदा करनी होगी, वहीं टॉप मॉडल के की एक्सशोरूम कीमत 8.97 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

7,500 रुपये महंगी हुई डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर भी बिक्री के मामले में कम नहीं पड़ती है और कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में 7,500 रुपये बढ़ोतरी कर दी है। अब मारुति डिजायर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये हो गई है। बताने की जरूरत नहीं कि फ्लीट मार्केट में इस कार का एकतरफा राज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited