Maruti Suzuki ने बढ़ाई कारों की कीमत, महंगी हुईं ग्राहकों की पसंदीदा कारें
Maruti Suzuki Cars Price Hike: मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं, कई अन्य कंपनियों ने भी नया वित्त वर्ष शुरू होते ही अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है।
- मारुति की पॉपुलर कारें हुई महंगी
- 25,000 रुपये तक बढ़ गए दाम
- लिस्ट में स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा
Maruti Suzuki Cars Price Hike: वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्रैंड विटारा के चुनिंदा मॉडल के दाम भी बढ़ाये गये हैं। मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं, कई अन्य कंपनियों ने भी नया वित्त वर्ष शुरू होते ही अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि वाहन निर्माता कंपनियों के बीच एक ट्रेंड बन गया है जिसमें नया कैलेंडर ईयर और नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होते ही वाहनों के दाम बढ़ाए जाते हैं।
लागू हुई नई कीमत
इसी तरह, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अब स्विफ्ट का मूल्य 5.99 लाख रुपये से 8.89 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) तक हो गया है। ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 10 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई हैं। कंपनी जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं।
मारुति की पहली ईवी
रुति सुजुकी बहुत जल्द देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। कंपनी ने अब तक इसे ईवीएक्स कोडनेम दिया था, अब संभवत: इसी ईवी के लिए दो नाम ट्रेडमार्क कराए गए हैं जो - एस्कूडो और टॉर्कनाड हैं। इनमें से कोई नाम कार को मिल सकता है, संभव है कि मारुति इसे किसी और ही नाम से मार्केट में लॉन्च कर दे। मारुति सुजुकी की ये ईवी संभवतः 60 किलोवाट-आर बैटरी पैक से लैस होगी। एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किमी तक रेंज देने वाली है। कंपनी लगातार देश में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और एक बार फिर इसे चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited