Maruti Suzuki ने बढ़ाई कारों की कीमत, महंगी हुईं ग्राहकों की पसंदीदा कारें

Maruti Suzuki Cars Price Hike: मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं, कई अन्य कंपनियों ने भी नया वित्त वर्ष शुरू होते ही अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है

मुख्य बातें
  • मारुति की पॉपुलर कारें हुई महंगी
  • 25,000 रुपये तक बढ़ गए दाम
  • लिस्ट में स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा

Maruti Suzuki Cars Price Hike: वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्रैंड विटारा के चुनिंदा मॉडल के दाम भी बढ़ाये गये हैं। मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं, कई अन्य कंपनियों ने भी नया वित्त वर्ष शुरू होते ही अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि वाहन निर्माता कंपनियों के बीच एक ट्रेंड बन गया है जिसमें नया कैलेंडर ईयर और नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होते ही वाहनों के दाम बढ़ाए जाते हैं।

लागू हुई नई कीमत

इसी तरह, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अब स्विफ्ट का मूल्य 5.99 लाख रुपये से 8.89 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) तक हो गया है। ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 10 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई हैं। कंपनी जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं।

End Of Feed